Easy & Beautiful Mehndi Design For Bride: अगर आप भी जल्द दुल्हन बनने जा रही हैं और मेहंदी के कुछ सुंदर-सिंपल डिजाइन्स की तलाश कर रही हैं तो आज हम आपके लिए मेहंदी के कुछ ऐसे आकर्षक डिजाइन्स लेकर आए हैं.
30 November, 2024
Easy & Beautiful Mehndi Design For Bride: हर लड़की अपनी शादी में सबसे हसीन दिखने की ख्वाहिश रखती है. मेहंदी इंडियन वेडिंग की एक महत्वपूर्ण रस्मों में से एक है. यह रस्म न सिर्फ भारतीय परंपरा को दर्शाती है, बल्कि मेहंदी दुल्हन की खूबसूरती में भी चार-चांद लगाती है. ऐसे में अगर आप भी जल्द दुल्हन बनने जा रही हैं और मेहंदी के कुछ सुंदर-सिंपल डिजाइन्स की तलाश कर रही हैं तो आज हम आपके लिए मेहंदी के कुछ ऐसे आकर्षक डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो बनाने में भी बेहद आसान होते हैं.
मंडला मेहंदी डिजाइन
आजकल मेहंदी का मंडला डिजाइन काफी ट्रेंड में है. गोल घेरे के साथ सुंदर पैटर्न में बनी यह डिजाइन बेहद सिंपल और क्लासी नजर आती है. ऐसे मेहंदी डिजाइन को आप हथेली के बीच में लगाकर उंगलियों को बिल्कुल खाली छोड़ सकती हैं.
दुल्हे के नाम की मेहंदी
अगर आप मेहंदी में अपने पार्टनर का नाम लिखवाना चाहती हैं तो इसे छिपाकर लिखें. मेहंदी के ऐसे सिंपल डिजाइन आपके रिश्ते में मिठास घोलने के साथ-साथ गहरा भी बनेंगे. आजकल ऐसे डिजाइन्स दुल्हनों के बीच काफी ट्रेंड में हैं.
यह भी पढ़ें: Fashion Tips: हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के ब्लाउज, मिलेगी परफेक्ट लुक
अरेबिक मेहंदी डिजाइन
अरेबिक मेहंदी डिजाइन अपनी सुंदरता और सादगी के लिए जानी जाती है. ऐसे डिजाइन्स में पत्तियां, बेल और फूलों के पैटर्न बनाए जाते हैं. ऐसे डिजाइन देखने में बेहद हल्के लेकिन देखने में बेहद अट्रैक्टिव लगते हैं. शादी या सगाई के मौके पर आप ऐसा मेहंदी डिजाइन चुन सकती हैं.
बेल और पत्ती डिजाइन
अगर आप मेहंदी के हल्के डिजाइन लगाना पसंद करती हैं तो ऐसे में बेहतर होगा कि आप बेल और पत्ती के पैटर्न को चुनें. मेहंदी के ऐसे डिजाइन हाथों को खूबसूरत दिखाने के साथ-साथ एलिगेंट लुक भी देते हैं. वहीं, ऐसे डिजाइन लगने में समय भी काफी कम लगता है.
ज्वेलरी डिजाइन मेहंदी
अगर आप बिना ज्वेलरी पहने हाथों में ज्वेलरी का एहसास करना चाहती हैं तो ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी के डिजाइन आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकते हैं. ऐसे में आप हाथ में मेहंदी से रिंग, कंगन और चेक के आकर्षक डिजाइन बनवा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Chooda Designs: ब्राइडल लुक में लग जाएंगे चार-चांद, जब पहनेंगी ऐसे Trendy चूड़ा डिजाइन्स
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram