Karishma Tanna Ethnic Looks For Wedding Season: आज हम आपके लिए करिश्मा तन्ना के ऐसे खूबसूरत साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप शादी सीजन में पहनने के लिए इन्सपिरेशन ले सकती हैं.
04 January, 2025
Karishma Tanna Ethnic Looks For Wedding Season: करिश्मा तन्ना एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. वह अपनी खूबसूरती और जबरदस्त स्टाइल के चलते सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं. वैसे तो करिश्मा वेस्टर्न आउटफिट्स को भी बेहद शानदार तरीके से कैरी करती हैं, लेकिन साड़ी को पहनने का उनका अंदाज बेहद अनोखा है. ऐसे में आज हम आपके लिए करिश्मा तन्ना के ऐसे खूबसूरत साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप शादी सीजन में पहनने के लिए इन्सपिरेशन ले सकती हैं.
लाल लहंगा
जॉर्जट फैब्रिक वाले इस सुर्ख लाल लहंगा चोली में करिश्मा बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाले इस सिंपल लहंगे को उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन चोली, मैचिंग दुपट्टे, गोल्डन चोकर, ईयररिंग्स और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहना. वेडिन फंक्शन में आप ऐसा लहंगा पहनकर बेहद एलिगेंट नजर आएंगी.
शॉर्ट अनारकली
ग्रीन कलर के इस शॉर्ट अनारकली सूट में करिश्मा बेहद एलिगेंट नजर आ रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाले इस वाइव्रेंट सूट को उन्होंने धोती स्टाइल पैंट, मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे, सिल्वर चोकर, स्टड ईयररिंग्स और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया. शादी सीजन में ऐसा आउटपिट पहनकर आप बेहद ट्रेंडी नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: देवर की शादी में अगर पहन लिए ‘भाभी 2’ जैसे लहंगे-साड़ी तो आप पर फिदा हो जाएंगे गली के सारे कुंवारे
पिंक साड़ी
पिंक कलर की इस टिश्यू सिल्क साड़ी में करिश्मा बेहद हसीन नजर आ रही हैं. पिकं बॉर्डर वाली इस सिंपल शाइनी साड़ी को उन्होंने गोल गले बाले मैचिंग बनारसी ब्लाउज, गोल्डन चांदबाली, कंगन, शीशपट्टी और खुले घुंघराले बालों के साथ स्टाइल किया. शादी सीजन में रॉयल लुक पाने के लिए करिश्मा के इस लुक को कॉपी करें.
यह भी पढ़ें: नई बहू अगर पहनेगी Medha Shankr जैसे खूबसूरत साड़ी-लहंगे तो हर कोई हो जाएगा ब्यूटी पर फिदा
टिश्यू सिल्क साड़ी
बेज कलर की इस टिश्यू सिल्क साड़ी में करिश्मा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. गोल्डन मिरर वर्क बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज, ट्रेडिशनल गोल्डन ज्वेलरी, सटल मेकअप और मैसी हेयर बन के साथ पेयर किया. शादी सीजन में करिश्मा जैसी इस साड़ी को पहनकर आप बेहद रिच नजर आएंगी.
लाल सूट
लाल रंग के इस सेमी अनारकली सूट में करिश्मा बेहद सोबर नजर आ रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाले इस अनारकली सूट को उन्होंने गोल्डन थ्रेड वर्क वाले मैचिंग दुपट्टे, गोल्डन चांदबाली, पिंक प्लावर, लाइट मेकअप और मैसी हेयर बन के साथ कैरी किया. वेडिंग फंक्शन में अगर आप कुछ लाइट आउटफिट पहनना चाहती हैं तो करिश्मा के इस लुक को कॉपी करें.
यह भी पढ़ें: भाई की शादी में पहनें Avneet Kaur जैसे स्टाइलिश एथनिक वियर, भीड़ में दिखेंगी हूर की परी
यह भी पढ़ें: सगाई में पहनें Ayeza Khan जैसे हैवी पाकिस्तानी एथनिक गाउन, दिखेंगी चांद का टुकड़ा