Home Lifestyle दीवाली हो या करवाचौथ बेस्ट है Khushi Kapoor का साड़ी कलेक्शन, आप भी ले सकती हैं Idea

दीवाली हो या करवाचौथ बेस्ट है Khushi Kapoor का साड़ी कलेक्शन, आप भी ले सकती हैं Idea

by Pooja Attri
0 comment
दीवाली हो या करवाचौथ बेस्ट है Khushi Kapoor का साड़ी कलेक्शन, आप भी ले सकती हैं Idea

Khushi Kapoor Saree Looks: आज हम आपके लिए खुशी का शानदार साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनसे आप शादी, पार्टी, फंक्शन या किसी त्योहार पर पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं.

26 September, 2024

Khushi Kapoor Saree Collection: खुशी कपूर फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी और जाह्नवी कपूर की छोटी बहन हैं. खुशी ने साल 2023 में फिल्म ‘दा आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. एक्ट्रेस जल्द ही नए प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं, लेकिन वो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए खुशी का शानदार साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनसे आप शादी, पार्टी, फंक्शन या किसी त्योहार पर पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं.

पर्पल साड़ी

खुशी कपूर इस पर्पल बनारसी साड़ी में खूबसूरत परी दिख रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने सिंपल मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया. वहीं, गोल्डन चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स, बिंदी, लाइट मेकअप और स्लीक हेयर बन ने खुशी के लुक को पूरा किया.

पिंक साड़ी

मिरर बॉर्डर वालूी इस बेबी पिंक साड़ी में खुशी की स्माइल कमाल है. इस शिफॉन साड़ी को उन्होंने मैचिंग कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया. वहीं, गोल्डन चोकर, मैचिंग स्टड ईयररिंग्स, चूड़ी, सटल मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल ने खुशी के लुक को और निखारा.

ऑफव्हाइट साड़ी

खुशी इस ऑफव्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी में स्टाइल डीवा दिख रही हैं. फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाली इस साड़ी को उन्होंने डीप नेक मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना. वहीं, सिंपल गोल्ड चेन, स्टड ईयररिंग्स, कंगन, मिनिमल मेकअप और स्लीक हेयर बन ने खुशी के लुक को कम्पलीट किया.

बेज साड़ी

खुशी इस साउथ इंडियन ट्रेडिशनल बेज साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग पर्पल ब्लाउज के साथ पेयर किया. वहीं, ग्रीन-गोल्डन नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स, पर्ल कमरबंध, कंगन, सटल मेकअप और गजरे ने खुशी के लुक को और सुंदर बनाया.

पेस्टल साड़ी

खुशी इस पेस्टल ग्रीन साड़ी में एकदम पार्टी रेडी दिख रही हैं. नेट की इस सेक्विन साड़ी को उन्होंने मैचिंग डीप नेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया. वहीं, गोल्ड चेन, ब्रेसलेट, मिनिमल मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल ने खुशी के लुक को और अट्रैक्टिव बनाया.

यह भी पढ़ें: Diwali 2024 पर खूब जचेंगे Mahira Khan जैसे पाकिस्तानी सूट, पहनकर लगेंगी बेहद प्यारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?