Fancy Green Blouse Design: ग्रीन ब्लाउज़ का ट्रेंड हर पार्टी सीज़न में रहता है, अगर आप इनमें नया ट्विस्ट और डिजाइनर टच चाहती हैं, तो आज आपके लिए नए डिजाइन्स के कई ऑप्शन्स लाए हैं.
14 July, 2025
Fancy Green Blouse Design: हर महिला चाहती है कि जब वो पार्टी में जाए, तो सबसे खूबसूरत दिखे. इसके लिए महिलाएं महंगी महंगी साड़ियां खरीदती हैं. हालांकि, एक ही जैसे बोरिंग ब्लाउज आपके साड़ी लुक को खराब कर सकते हैं. अगर आप भी स्टाइलिश के साथ साथ परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो आज आपके लिए ग्रीन ब्लाउज के सबसे खूबसूरत डिजाइन्स लेकर आए हैं. वैसे हरा रंग हर स्किन टोन पर शानदार लगता है. ग्रीन ब्लाउज़ को अगर फैन्सी साड़ियों के साथ पहनेंगी, तो बहुत ही गजब लगेंगी. वैसे भी परफेक्ट ब्लाउज़ न सिर्फ साड़ी को कॉम्प्लिमेंट करता है, बल्कि आपके पूरे लुक को भी नया ट्विस्ट दे देता है.

डीप बैक कट विद डोरी
इस डिज़ाइन में ब्लाउज़ का पिछला हिस्सा डीप कट में होता है और उसे डोरी या टैसल्स से सजाया जाता है. इस तरह के ब्लाउज आपके साड़ी लुक को ग्लैमरस और ट्रेडिशनल, दोनों का टच देते हैं.

स्टाइलिश स्लीव्स
हाथों पर नेट या ऑर्गेन्ज़ा फैब्रिक की ट्रांसपेरेंट स्लीव्स वाले ब्लाउज डिज़ाइन भी काफी एलिगेंट लगते हैं. ये इन दिनों खूब ट्रेंड में भी हैं. इस तरह के ब्लाउज को आप चिकनकारी या फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियों के साथ पहन सकती हैं.

मिरर वर्क ब्लाउज़
पार्टी वियर साड़ियों के लिए मिरर वर्क वाले फैंसी ब्लाउज हमेशा फेवरेट दिखते हैं. डार्क ग्रीन कलर के ब्लाउज़ पर बारीक शीशे का काम बहुत ही शानदार लगता है. वैसे आप इस तरह के ब्लाउज को किसी भी सिंपल साड़ी के साथ पेयर कर सकत हैं.
यह भी पढ़ेंः ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न ट्विस्ट देने वाली ऑर्गेन्ज़ा साड़ी बन रही है हर फैशन लवर की पहली पसंद, आप भी देखें

ऑफ शोल्डर ब्लाउज़
अगर आप फ्यूज़न लुक चाहती हैं, तो ऑफ शोल्डर या कोल्ड शोल्डर स्टाइल में बने ब्लाउज़ जरूर ट्राई करें. आप इन्हें सॉलिड शेड्स या जॉर्जेट साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं. संगीत नाइट के लिए भी ये लुक परफेक्ट है.

बनारसी ब्लाउज़
बनारसी फैब्रिक में बना ग्रीन ब्लाउज़ खासतौर से वेडिंग या रिसेप्शन पार्टी के लिए बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है. इस तरह के ब्लाउज ट्रेडिशनल सिल्क, कांजीवरम या बनारसी साड़ियों के साथ सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं.

कॉलर ब्लाउज़
अगर आप सिंपल सोबर के साथ साथ स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो स्टैंड कॉलर वाले ब्लाउज़ भी पहन सकती हैं. ये ब्लाउज डिज़ाइन आपके साड़ी लुक को परफेक्ट ट्रेडिशन और ग्रेसफुल बनाएंगे.
यह भी पढ़ेंःतीज पर दिखेंगी सबसे अलग, बस पहन लें सरगुन मेहता जैसी 6 इंडियन ड्रेस; एक से बढ़कर एक मिलेगा लुक
