Suit Design for Raksha Bandhan: आज हम आपके लिए लेटेस्ट सलवार सूट डिज़ाइन्स लेकर आए हैं. आप इस रक्षा बंधन इस तरह के सूट पहनकर सबकी फेवरेट बन जाएंगी.
06 July, 2025
Suit Design for Raksha Bandhan: रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एहसास है. फिर जब बात हो इस खास दिन की, तो लुक भी सबसे अलग होना चाहिए. ऐसे में आज रक्षा बंधन के लिए सबसे स्टाइलिश दिखने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें. आपकी मदद के लिए आज कुछ लेटेस्ट डिजाइन के सलवार सूट लेकर आए हैं. आप भी इन लेटेस्ट सलवार सूट डिज़ाइन्स को फॉलो करें और अपनी राखी का दिन और भी यादगार बनाएं.

अंगरखा स्टाइल अनारकली सूट
अंगरखा पैटर्न वाले फ्लेयर्ड अनारकली सूट इस बार काफी ट्रेंड में हैं. ब्राइट कलर, हैंडवर्क बॉर्डर और टसल डीटेलिंग इन सूटों को परफेक्ट फेस्टिव चॉइस बनाते हैं. आप इन्हें झुमकों और जूती के साथ स्टाइल करें.

चिकनकारी सूट
लखनऊ के फेमस चिकनकारी सूट हमेशा फैशन में रहते हैं. ये इस रक्षाबंधन के लिए भी हिट हैं. व्हाइट या पेस्टल टोन में ये चिकनकारी सूट बहुत ही स्टाइलिश लुक देते हैं. रॉयल फील के लिए आप इन्हें सिल्वर ऑक्सीडाइज़्ड जूलरी के साथ पहनें.

शरारा सूट
गोटा पट्टी वर्क वाले शरारा सूट हर फेस्टिवल में चार चांद लगा देते हैं. इस राखी आप भी ब्राइट कलर वाले शरारा सूट अपने लिए पिक कर सकती हैं. पिंक, येलो या रेड कलर के गोटा पट्टी वर्क वाले शरारा सूट पर आपका फोकस जरूर होना चाहिए.
यह भी पढ़ेंःफिर लौट आया फर्शी सलवार का नवाबी स्टाइल, इन 6 सूटों के साथ आपको भी मिलेगा मॉडर्न टच के साथ ट्रेडिशन लुक

फ्लोरल प्रिंट सूट
गर्मियों में रक्षाबंधन हो तो आराम और स्टाइल दोनों ही जरूरी है. लाइटवेट कॉटन फैब्रिक में बने फ्लोरल प्रिंट सूट सेट आपको त्योहार के दिन भी फ्रेश और एलिगेंट लुक देंगे. मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ आप भी स्टनिंग लुक पाएं.

जैकेट स्टाइल सलवार सूट
अगर आप अपने ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो लॉन्ग जैकेट वाले सलवार सूट को त्योहार के दिन ट्राई करें. इस तरह के सूटों पर कढ़ाई या मिरर वर्क होगा तो और शानदार लुक मिलेगा.

केप स्टाइल कुर्ता
केप स्टाइल कुर्ता डिज़ाइन इस बार हर फैशनिस्टा की पसंद बन चुके हैं. इसे सिंपल पैंट्स और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ पहनें और क्लासी लुक पाएं. रक्षा बंधन के लिए इस तरह का एलिगेंट लुक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है.
यह भी पढ़ेंः ये 6 स्लीवलेस कुर्ती डिज़ाइन आपके समर स्टाइल को बना देंगे सुपरहिट, पहनकर मिलेगी रील वाली फील