Lipstick Shades for Office: ऑफिस लुक में लिपस्टिक का सही शेड बहुत मायने रखता है. ये शेड अपने डेली लुक में शामिल करें और हर दिन अपने लुक को एक नया ट्विस्ट दें.
Lipstick Shades for Office: ऑफिस में मेकअप का मतलब होता है प्रोफेशनल और लंबे समय तक टिकने वाला. लिपस्टिक एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है जो आपके पूरे लुक को बदल सकता है. सही शेड का चुनाव ना सिर्फ आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है बल्कि ऑफिस वियर को और भी स्मार्ट बना देता है. अगर आप कंफ्यूज हैं कि ऑफिस के लिए कौन-से लिपस्टिक शेड्स चुनें, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे बेहतरीन शेड्स जो ऑफिस के माहौल में परफेक्ट बैठते हैं.
न्यूड शेड

न्यूड शेड्स ऑफिस वियर के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. ये आपके लुक को नेचुरल रखते हैं और आपके कॉर्पोरेट आउटफिट्स के साथ अच्छे से ब्लेंड हो जाते हैं. यह शेड मीटिंग्स और इंटरव्यू जैसे फॉर्मल मौकों के लिए एकदम परफेक्ट है.
बोल्ड शेड

अगर आपको थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो बोल्ड रेड या डीप प्लम शेड चुनें. इसे मोनोक्रोम आउटफिट्स या सॉलिड कलर्स के साथ पेयर करें और पाएं एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी वाला लुक.
पिंक शेड

पिंक शेड्स ऑफिस लुक को एक फ्रेशनेस देते हैं. रोज पिंक, डस्टी पिंक या मॉव टोन में यह शेड्स बहुत ही सौम्य और फ्रेंडली अपील देते हैं. खासकर गर्मियों में ये कलर लाइट और ब्राइट आउटफिट्स के साथ अच्छे लगते हैं.
ब्राउन शेड

ब्राउन शेड्स ऑफिस के लिए एकदम एलिगेंट और मैच्योर लुक देते हैं. चॉकलेट, कॉफी या टेराकोटा जैसे टोन खासकर इंडियन स्किन टोन पर बहुत अच्छे लगते हैं. ये शेड्स आपको एक पेशेवर और ग्रेसफुल अपील देते हैं.
मैरून शेड

अगर आपके ऑफिस में कभी ट्रेडिशनल डे हो या आप इंडियन वियर में हों, तो मैरून लिपस्टिक एक शानदार ऑप्शन है. ये शेड आपको रॉयल और रिफाइंड लुक देता है और लंबे समय तक टिका रहता है.
यह भी पढ़ें: अगर आप भी जा रही हैं सूट सिलवाने तो पहले देख लें ये ट्रेंडी और फैंसी डिजाइन, आपने सूट के…
