Home Lifestyle Pakistan में भी खूब ट्रेंड करते हैं मेहंदी के ये 5 डिजाइन, लगाकर सबसे खूबसूरत दिखेंगे आपके हाथ

Pakistan में भी खूब ट्रेंड करते हैं मेहंदी के ये 5 डिजाइन, लगाकर सबसे खूबसूरत दिखेंगे आपके हाथ

by Preeti Pal
0 comment
Pakistan में भी खूब ट्रेंड करते हैं मेहंदी के ये 5 डिजाइन, लगाकर सबसे खूबसूरत दिखेंगे आपके हाथ

Karachi Style Famous Mehndi Designs: आज हम आपके लिए मेहंदी के कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं जो भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी खूब पसंद किए जाते हैं.

14 February, 2025

Karachi Style Famous Mehndi Designs: शादी या संगीत में मेहंदी के बिना महिलाओं का शृंगार पूरा नहीं होता. भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी मेहंदी लगाने का खूब चलन है. दुलहन हो या फिर उसकी सहेलियां, मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन हर लड़की के हाथों की शोभा बढ़ा देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं जो भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी खूब ट्रेंड में रहते हैं.

Back design mehndi

बैक डिजाइन

इस तरह का बैक मेहंदी डिजाइन लड़कियों को खूब पसंद आता है. अगर आपके घर में भी शादी है तो इस तरह का डिजाइन अपने हाथों के पीछे लगवा सकती हैं.

Butterfly Pattern Mehndi

बटरफ्लाई पैटर्न

अगर आपको लाइट मेहंदी चाहिए तो ये बटरफ्लाई पैटर्न देखिए. यंग लड़कियों की इसी तरह की मेहंदी पसंद आती है. ये स्टेटमेंट मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की शोभा बढ़ा देगी.

Finger pattern mehndi

फिंगर पैटर्न

आज कल लड़कियां ज्यादा भरी-भरी मेहंदी कम ही पसंद करती हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं. सिंपल मेहंदी भी आपको स्टाइलिश लुक दे सकती है.

यह भी पढ़ेंः 1 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म, Pushpa से ज्यादा बिके टिकट, 184 हफ्ते तक चला शो; क्या आप जानते हैं नाम ?

Circle pattern mehndi

सर्कल पैर्टन

सर्कल पैर्टन सालों पहले भी ट्रेंड में हुआ करता था और आज भी है. मेहंदी के ये सिंपल डिजाइन हर उम्र की महिलाओं को पसंद आते हैं. आप भी अपने हाथों में इस तरह मेहंदी लगवा सकती हैं.

Arabic Mehndi

अरेबिक मेहंदी

अरेबिक मेहंदी डिजाइन भी काफी पॉपुलर हैं. इस तरह के डिजाइन भारत के साथ-साथ पाकिस्तानी लड़कियों को भी पसंद आते हैं. आप भी ऐसी मेहंदी के साथ अपने हाथों की शोभा बढ़ाएं.

यह भी पढ़ेंः प्लाजो खरीदने या सिलवाने से पहले देखें ये 6 डिजाइन, आपके सिंपल सूट को मिलेगा डिजाइनर लुक

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?