7 Feb 2024
रोज डे पर इन शेरों-शायरी से जीतें लवर का दिल
हर साल 7 फरवरी से वैलेंटाइंस वीक की शुरुआत हो जाती है। आज रोज डे है, कपल्स एक दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। वैसे तो आप अपने लवर को किसी भी रंग का गुलाब दे सकते हैं, मगर लाल रंग का गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है। वहीं, अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो अपने दिल की बात बताने के लिए खूबसूरत गुलाब के साथ-साथ प्यार भरी शेरों-शायरी का भी सहारा ले सकते हैं। जानते हैं रोज डे स्पेशल शेरों-शायरी…
दिन में आने लगे हैं ख़्वाब मुझे
उस ने भेजा है एक गुलाब मुझे।
लो हमारा जवाब ले जाओ
ये महकता गुलाब ले जाओ।
गुलाब की मुट्ठी से निकलकर ख़ुशबू बन
मैं भागता हूँ तेरे पीछे और तू जुगनू बन।
फिर से रोज डे आया है
मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही चेहरा छाया है
ज़रा तुम आकर देखो तो एक बार
तेरे इंतजार में पूरा घर सजाया है।
ए हसीन तू मेरा गुलाब कबूल कर,
मैं प्यार के समंदर में डूबना चाहता हूं।
तुमसे बेइंतहा इश्क करते हैं,
प्यार के गुलाब को चूमना चाहते हैं।
बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरी महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
पूरे शहर में हंगामा मचा दिया।
हजारों गुलाब है महफिल में
पर मेरे वाला गुलाब सबसे खूबसूरत है।
खबरें और भी पढ़े: Lifestyle Latest News in Hindi, लाइफस्टाइल के समाचार, ताज़ा ख़बरें
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram