Red Saree Matching Blouse: इस फेस्टिव या वेडिंग सीजन अगर आप भी रेड साड़ी पहनने वाली हैं, तो उनके साथ परफेक्ट मैचिंग ब्लाउज डिज़ाइन भी चुन लें. स्टाइलिश ब्लाउज आपके लुक को और शानदार बना सकते हैं.
1 August, 2025
Red Saree Matching Blouse: फेस्टिव के साथ साथ वेडिंग सीजन भी आने वाला है. ऐसे में लड़कियां अपनी-अपनी शॉपिंग लिस्ट तैयार कर रही हैं. त्योहार का सीजन आते ही मॉर्केट में भीड़ बढ़ने लगती है. ऐसे में इस फेस्टिव और वेडिंग सीजन अगर आप भी सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो रेड साड़ियां पहने. हालांकि, अपने लुक को और स्टनिंग बनाने के लिए आप ब्लाउज डिजाइन पर फोकस करना ना भूलें. यानी अगर आप हर मौके पर कुछ नया और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो आज आपके लिए रेड साड़ी और उनके मैचिंग ब्लाउज डिज़ाइन्स का कलेक्शन लाए हैं.

गोल्डन ब्लाउज
अगर आप अपने रेड साड़ी लुक को रॉयल टच देना चाहती हैं, तो गोल्डन एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. ज़री या सीक्विन वर्क से सजा ये गोल्डन ब्लाउज आपकी रेड साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरत दिखेगा. ये लुक किसी भी सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट है.

कंट्रास्ट ब्लाउज
लाल रंग की साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज बहुत ही अच्छा लगता है. आप रेड के साथ ग्रीन या फिर ब्लू कलर का ब्लाउज पहन सकती हैं. क्लासिक फेस्टिव लुक के लिए ये कलर कंट्रास्ट बढ़िया रहते हैं. आने वाले वेडिंग सीजन के लिए भी आप इस लुक को कैरी कर सकती हैं.

रेड वेलवेट ब्लाउज
अगर आप रिच और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो लाल साड़ी के साथ रेड वेलवेट ब्लाउज भी पहन सकती हैं. आप अपने ब्लाउज को और स्टाइलिश बनाने के लिए डीप बैक डिज़ाइन के साथ डोरी लटकन लगवाएंगी तो बेस्ट रहेगा.
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर अपनी बहन को दें यह 6 खूबसूरत चांदी की पायल, डिज़ाइन देखकर खुश हो जाएगा सिस्टर का दिल

बनारसी ब्लाउज
बनारसी सिल्क ब्लाउज हर फेस्टिव सीजन में ट्रेंड करते हैं. आप भी अपनी लाल साड़ी के साथ रेड या फिर किसी कंट्रास्ट कलर का बनारसी ब्लाउज मैच करें और अपने साड़ी लुक को रॉयल बनाएं. आप रक्षाबंधन के लिए भी इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.

स्लीवलेस ब्लाउज
अगर आप साड़ी में ट्रेडिशनल के साथ साथ मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो फिर स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई करें. ये ट्रेंडी स्लीवलेस ब्लाउज आपकी रेड साड़ी के साथ बहुत ही शानदार लगेगा. आप ट्रेडिशनल जूलरी और लाइट मेकअप के साथ परफेक्ट फेस्टिव लुक क्रिएट कर सकती हैं.

एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज
फ्लोरल या धागे की एम्ब्रॉयडरी वाले ये खूबसूरत ब्लाउज साडी और लहंगे, दोनों के साथ अच्छे लगते हैं. आप इस तरह के ब्लाउज को प्लेन साड़ी या फिर हैवी सिल्क साड़ियों के साथ भी पेयर कर सकती हैं. इस फेस्टिव सीजन इन्हें अपने वॉर्डरोब में शामिल करके देखें.
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर पहने आलिया-करीना जैसे कपड़े, त्योहार पर लगेंगी इन बॉलीवुड हसीनाओं से ज्यादा खूबसूरत और हटके
