Home Lifestyle रॉयल घरानों की महिलाओं के लिए बनती है ये साड़ी, खासतौर से रानियां पहनकर इतराया करती थीं

रॉयल घरानों की महिलाओं के लिए बनती है ये साड़ी, खासतौर से रानियां पहनकर इतराया करती थीं

by Preeti Pal
0 comment
रॉयल घरानों की महिलाओं के लिए बनती है ये साड़ी, खासतौर से रानियां पहनकर इतराया करती थीं

Saree Prepared for Queens: साड़ियां हर लड़की को पसंद होती हैं. लेकिन कुछ साड़ियां ऐसी भी है जिसे पहले के ज़माने में सिर्फ रॉयल घराने की महिलाएं पहनती थीं.

01 May, 2025

Saree Prepared for Queens: कई दशकों या कह सकते हैं कि सदियों से साड़ियां महिलाओं के फैशन और स्टाइल का हिस्सा बनी हुई हैं. आज भी कोई खास मौका हो या फंक्शन लड़कियां सबसे पहले साड़ियों की ही खरीदारी करती हैं. हालांकि, सालों पहले कुछ ऐसी साड़ियां बनाई जाती थी जिन्हें सिर्फ रॉयल घराने की महिलाएं ही पहनती थीं. क्या आप जानते हैं उन साड़ियों के बारे में? अगर नहीं तो आज आपके लिए उसी रॉयल साड़ी की जानकारी लेकर आए हैं.

Saree for women's first choice

महिलाओं की पहली पसंद

तीज त्योहारों पर पहनने के लिए ट्रेडिशनल साड़ियां महिलाओं की पहली पसंद हैं. सालों पहले चंदेरी साड़ी पर सोने और चांदी से बने तारों से कढ़ाई की जाती थी.

Royal family saree

रॉयल फैमिली

इन चंदेरी साड़ियों को खासतौर से रॉयल परिवार की महिलाओं के लिए ऑर्डर पर तैयार किया जाता था. इन्हें बनाने के लिए खास कारीगर बुलाए जाते थे.

Precious Sarees

बेशकीमती साड़ियां

आज भारत के लगभग हर शहर में साड़ियों का ट्रेंड हैं. हालांकि, कुछ साड़ियां बेशकीमती होती हैं. आम लोगों के लिए इन्हें खरीदना आज भी मुश्किल होता है.

यह भी पढ़ेंः अब मत लेना फिटिंग की टेंशन, मार्केट में आ गए हैं नए और कंफर्टेबल ब्लाउज डिजाइन के ऑप्शन

Kanjivaram Saree

कांजीवरम साड़ी

चंदेरी के अलावा कांजीवरम साड़ियों पर भी सोने और चांदी के तारों से कढ़ाई की जाती थी. आज भी अमीर घरों की महिलाओं के लिए ऐसी कांजीवरम और कोटा डोरिया की साड़ी बनाई जाती हैं.

Stunning embroidery saree

शानदार कढ़ाई

ये रॉयल और महंगी साड़ियां अपने खूबसूरत डिजाइन और कढ़ाई के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. वहीं, चांदी और सोने के धागे इन साड़ियों में अलग सी शाइन डालते हैं.

Sarees made of silk thread

रेशम के धागे से बनी साड़ियां

कांजीवरम फैब्रिक काफी मजबूत होता है. रॉयल घरानों की महिलाओं के लिए इसमें रेशम के धागे और चांदी और सोने के तारों को मिलाकर इन्हें तैयार किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः गर्मी चरम सीमा पर पहुंचे, उससे पहले खरीद लें कॉटन के कपड़े; इन कुर्ता सेट्स को पहनकर लगेंगी सबसे हटके

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?