Saree Look Of Avneet Kaur : आज हम आपके लिए अवनीत कौर के साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें आज अपने फेयरवेल में पहन के जा सकती हैं.
Saree Look Of Avneet Kaur : टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स के लिए तस्वीरें भी साझा करती है. इंडियन हो या वेस्टर्न वो हर लुक को बड़े ही स्टाइल से कैरी करती हैं. ऐसे में अगर आप भी अवनीत के जैसे ही साड़ी पहनना चाहती हैं तो उनके इस कलेक्शन से आइडिया लें.
ऑर्गेंजा साड़ी

एक्ट्रेस ने प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी को कैरी किया. इसके लिए उन्होंने लाइट पर्पल कलर का चुनाव किया है. इस लुक में वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. यंग गर्ल्स भी उनकी तरह इस साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. फेयरवेल पार्टी के लिए आप अवनीत के इस लुक को अपना सकती हैं.
जॉर्जेट साड़ी

इस बेबी पिंक कलर की साड़ी पर स्टोन वर्क किया गया है. वह इस लुक में बेहद एलिगेंट लग रही हैं. इस जॉर्जेट साड़ी के साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज पेयर किया है. इसके साथ ही ओपन हेयर के साथ अपने लुक को पूरा किया है.
यह भी पढ़ें: Curling Hair Without Machine : नहीं करना है बालों पर मशीन का यूज, जो इस तरह से करें कर्ल
शिफॉन साड़ी

अवनीत कौर ने शिफॉन की वाटर कलर साड़ी पहनी हैं. इसके साथ नोट स्टाइल ब्लाउज को कैरी किया है. इस तरह की साड़ी आप भी अपनी फेयरवेल में पहन कर जा सकती हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने लॉन्ग इयररिंग भी कैरी किए हैं.
नेट साड़ी

इस ब्लैक कलर की नेट साड़ी में अवनीत कौर बेहद हॉट लग रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए सीक्वेंस ब्लाउज कैरी किया है. इसके साथ ही लाइटवेट इयररिंग और बन के साथ वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
प्लेन साड़ी

इस लाइट कलर के येलो प्लेन साड़ी में अवनीत बेहद क्लासी लग रही हैं. अपने इस लुको को पूरा करे के लिए उन्होंने शिमरी ऑफ शोल्डर ब्लाउज स्टाइल किया है. इसके साथ नहीं उन्होंने नो मेकअप लुक और नो ज्वेलरी लुक कैरी किया है.
यह भी पढ़ें: Ahsaas Channa Blouse Design : Ahsaas Channa के ब्लाउज डिजाइन पर आएगा हर लड़की का दिल
