Beautiful Alta Designs: सावन के खास मौके पर आप भी अपने हाथ और पैरों को मेहंदी की बजाय आल्ता से सजा सकती हैं. आज आपके लिए 5 नए और आसान अल्ता डिज़ाइन्स लेकर आए हैं.
Beautiful Alta Designs: सावन का महीना आते ही हर तरफ हरियाली छा जाती है. सावन के खास दिनों में लड़कियों का सजना संवरना भी एक ट्रेडिशनल बन चुका है. हाथों में मेहंदी, माथे पर बिंदी और पैरों में अल्ता लगाकर महिलाएं अपना श्रृंगार पूरा करती हैं. खासतौस से अल्ता, पैरों की खूबसूरती को निखारता है. वैसे भी सावन में अल्ता लगाना न सिर्फ ट्रेडिशन है, बल्कि ये आस्था का भी प्रतीक है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए सिंपल और खूबसूरत अल्ता डिज़ाइन्स लेकर आए हैं. इन्हें आप घर पर खुद ट्राई कर सकती हैं.

गोल टिक्की डिज़ाइन
सबसे आसान और क्लासिक डिज़ाइन जिसमें पैरों के बीचों बीच गोल अल्ता की टिक्की लगाई जाती है. ये लुक सिंपल होते हैं लेकिन प्रोपर ट्रेडिशनल लगते हैं. इस तरह के सिंपल आल्ता डिजाइन अब मॉर्डन लड़कियों की भी पसंद बन चुके हैं.

हॉफ मून डिज़ाइन
अंगूठे के पास से शुरू होकर आधे पैर तक फैला हुआ हॉफ मून जैसा कर्व, बहुत अट्रेक्टिव लगता है. ये डिज़ाइन मॉडर्न और वर्किंग महिलाओं के बीच कुछ ज्यादा ही पॉपुलर हो रहा है. आप भी एक बार ट्राई करके देखें.
यह भी पढ़ेंः कैटरीना कैफ के 42वें जन्मदिन पर देखें उनकी ये 5 आइकॉनिक फिल्में, जिन्होंने बनाया उन्हें सुपरस्टार

बिंदी स्टाइल
हर अंगुली के ऊपर आल्ता की छोटी छोटी बिंदियां लगाकर आपको सिंक्रोनाइज़ लुक मिल सकता है. इस डिजाइन को ट्रेडिशनल वेस्टर्न फ्यूज़न लुक कह सकते हैं. सावन के महीने में ही नहीं, बल्कि आप हर त्योहार पर अपने पैरों को इस तरह सजा सकती हैं.

ब्राइडल बॉर्डर
शादी या फिर तीज त्योहारों पर अगर आप थोड़ा हैवी आल्ता डिज़ाइन लगवाना चाहती हैं, तो उसके लिए भी ऑप्शन है. इसमें आप अपने पैरों के चारों तरफ अल्ता से मोटा बॉर्डर बनाएं और फिर उसे सजाएं. आज कल की दुल्हन भी इस तरह का डिजाइन पसंद करती हैं.

डॉट एंड लाइन पैटर्न
अल्ता से बनाए गाए डॉट्स और पतली लाइन आपके पैरों को स्लीक और क्लीन लुक देती हैं. ये आल्ता डिज़ाइन मिनिमलिस्ट स्टाइल पसंद करने वाली महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
यह भी पढ़ेंः पंजाबी लुक में लगाएं फैशन का तड़का, पहने ट्रेंड में रहने वाले ये 5 नए पटियाला सलवार सूट
