Home Lifestyle स्टेप बाई स्टेप सीखें Hania Aamir जैसा मेकअप करना, तैयार होकर आप भी लगेंगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सी हसीन

स्टेप बाई स्टेप सीखें Hania Aamir जैसा मेकअप करना, तैयार होकर आप भी लगेंगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सी हसीन

by Preeti Pal
0 comment
स्टेप बाई स्टेप सीखें Hania Amir जैसा मेकअप करना, तैयार होकर आप भी लगेंगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सी हसीन

Hania Aamir Makeup Look: आज आपके लिए पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हानिया आमिर का मेकअप लुक लेकर आए हैं. आप भी स्टेप बाई स्टेप खुद ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.

19 April, 2025

Hania Aamir Makeup Look: पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस के दीवाने भारत में भी कम नहीं हैं. पड़ोसी मुल्क की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हानिया हामिर इंडिया में काफी पॉपुलर हैं. उनकी खूबसूरती के करोड़ों लोग दीवाने हैं. खासतौर से हानिया की फ्लॉलेस स्किन और मेकअप के बारे में ज्यादातर लड़कियां जानना चाहती हैं. अगर आप भी हानिया आमिर की तरह लगना चाहती हैं तो आज आपके लिए उनका स्टेप बाई स्टेप मेकअप रूटीन लेकर आए हैं.

स्किन प्रेप

हानिया आमिर कभी भी स्किन प्रेप के बिना अपना मेकअप शुरू नहीं करतीं. वो फेस क्लीन करने के बाद अपनी स्किन के हिसाब से मॉइश्चराइजर लगाती हैं जिससे मेकअप क्रीकी ना लगे.

लाइटवेट फाउंडेशन

हानिया आमिर हमेशा ही बेस के लिए लाइटवेट फुल कवरेज फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं. इससे उन्हें एक परफेक्ट और सीमलेस बेस मिलता है. आप भी हैवी बेस और पाउडर का इस्तेमाल ना करें तो अच्छा है.

कंसीलर

अपने डार्क सर्कल और एक्ने मार्क को छिपाने के लिए आप भी हानिया की तरह कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके बाद वो सेटिंग पाउडर से अपने बेस को सेट करती हैं.

आइब्रो

आजकल थिन की जगह भरी भरी आइब्रो का ट्रेंड है. इसके लिए हानिया अपनी आइब्रो के कलर से मैच करते हुए शेड से उन्हें फिल करती हैं. हानिया के लिए ये स्टेप काफी जरूरी है.

विंग आइलाइनर

हानिया आमिर को स्लीक विंग आइलाइनर काफी पसंद है. अपनी आंखों को हाईलाइट करने के लिए आप भी हानिया की तरह स्लीक विंग आइलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः स्लिम फेस वाली लड़कियों पर खूब जचेंगे Sana Makbul जैसे इयररिंग, अपने एथनिक कपड़ों के साथ ऐसे करें पेयर

मस्कारा

हानिया आमिर का मेकअप कभी भी मस्कारे के बिना पूरा नहीं होता. आप भी अपने सिंपल लुक को स्टनिंग बनाने के लिए खूब सारा मस्कारा लगाना ना भूलें.

हैवी ब्लश

पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस हैवी ब्लश का खूब इस्तेमाल करती हैं. वो अपने गालों के साथ-साथ नाक को भी गुलाबी कर देती हैं. हानिया आमिर भी ब्लश लगाने में जरा भी कंजूसी नहीं करतीं.

हाईलाइटर

ब्लश के साथ-साथ हानिया आमिर खूब सारा हाईलाइटर भी लगाती हैं. उन्हीं तरह शाइन करने के लिए आप भी हाईलाइटर का इस्तेमाल करें.

पिंक लिप्स

अपने स्टेटमेंट मेकअप को फिनिशिंग टच देने के लिए हानिया आमिर पिंक कलर की लिपस्टिक लगाती हैं. इसके अलावा वो लिपस्टिक के साथ ग्लॉस का भी इस्तेमाल करती हैं. आप भी ग्लॉसी लिप्स के लिए ये स्टेप फॉलो करें.

यह भी पढ़ेंः साड़ी-लहंगे का ब्लाउज सिलवाने से पहले इन मॉर्डन डिजाइन पर डालें एक नजर, सिंपल कपड़े भी बन जाएंगे डिजाइनर

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00