Neckline and Sleeves Designs: गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के लिए आप कुर्ते में लेटेस्ट नेक और स्लीव डिजाइन बनवा सकती हैं.
03 May, 2025
Neckline and Sleeves Designs: गर्मियों में बहुत से लोग कंफर्ट की वजह से स्टाइल से समझौता कर लेते हैं. हालांकि, इसकी जरूरत नहीं है. आप गर्मी के मौसम में भी फैशनेबल और स्टाइलिश दिख सकती हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए बढ़िया बढ़िया कुर्ती के नेक और स्लीव डिजाइन लेकर आए हैं. अगर आप सूट सिलवाने की सोच रही हैं तो पहले एक नजर इन ट्रेंडी कुर्तियों पर भी डाल लें. इस तरह के डिजाइन आपके सूट लुक को परफेक्ट बना सकते हैं.

गोटा पट्टी स्लीव
अदिति राव हैदरी का ये सूट लुक आपको भी खूब पसंद आएगा. गोटा पट्टी स्वीव और वी नेक कुर्ता सेट एक्ट्रेस पर काफी जच रहा है.

लूज स्लीव
सोनाक्षी सिन्हा की तरह आप भी गर्मियों में लूज सूट का ऑप्शन देख सकती हैं. लूज स्लीव और वी नेक का कॉम्बिनेश ट्राई करें और गर्मियों को एजॉय भी.

चूड़ीदार स्लीव
चूड़ीदार स्वी के साथ सिंपल नेक डिजाइन का कॉम्बिनेश हमेशा ही एलिगेंट लुक देता है. खासतौर से अनारकली सूटों में. अगर आपको भी ऐसा लुक चाहिए तो फिर डिजाइन पर गौर करें.
यह भी पढ़ेंः बोट नेक ब्लाउज के साथ खूब जचेंगी ये 7 साड़ियां, पहनकर जब निकलेंगी तो लोग बजाएंगे तालियां

स्क्वायर नेक
सूट में स्क्वायर नेक भी काफी अच्छा लगता है. आप अपनी पसंद के हिसाब से कम और ज्यादा डीपनेक बनवा सकती हैं. वैसे कॉटन के ऐसे अनारकली सूट गर्मियों के लिए बेस्ट हैं.

डीप वी नेक
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का ये सूट लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो फिर ये सूट ऑफिस वियर के लिए भी परफेक्ट है.

वी नेक विद हॉफ स्लीव
कॉटन के ऐसे सूट इन दिनों मार्केट में खूब ट्रेंड कर रहे हैं. खास बात ये है कि हर उम्र की महिलाओं को ये कॉटन सूट पसंद आ रहे हैं. ऐसा स्लीव और नेक डिजाइन आपके सूट को भी डिजाइनर बना देगा.
यह भी पढ़ेंः दुल्हन से लेकर उसकी भाभियां भी लगाएं मेहंदी के ये 7 डिजाइन, बढ़ जाएगी हाथों की रौनक