To Do List: सही चेकलिस्ट, समय पर प्लानिंग और एक्सपर्ट्स की मदद से आप इस अनुभव को बिना टेंशन के एक्स्ट्रा स्पेशल बना सकते हैं. अब देर किस बात की? अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग का पहला कदम आज ही बढ़ाएं!
To Do List: अगर आप भी किसी खूबसूरत लोकेशन पर ‘I Do’ कहने का सपना देख रहे हैं, तो यकीन मानिए, आप अकेले नहीं हैं. डेस्टिनेशन वेडिंग का रोमांस, रोमांच और एक्साइटमेंट ही कुछ अलग होता है. लेकिन साथ ही, इसमें प्लानिंग की चुनौतियाँ भी आम शादी से कहीं ज्यादा होती हैं, हजारों मील की दूरी, भाषा की बाधाएं, और विदेशी कानून.
इसीलिए, हम आपके लिए लाए हैं एक पूरी डेस्टिनेशन वेडिंग चेकलिस्ट, ताकि आप बिना टेंशन के अपनी ड्रीम वेडिंग तक पहुंच सकें.
12 से 16 महीने पहले बनाएं ब्लूप्रिंट
बजट तय करें
सबसे पहले यह तय करें कि कुल कितने खर्च की योजना है. इसमें शादी से जुड़े सामान्य खर्च जैसे डेकोरेशन, कपड़े, फोटोग्राफर तो शामिल होंगे ही, साथ ही फ्लाइट टिकट, होटल, लोकल ट्रांसपोर्ट और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसे एक्स्ट्रा खर्च भी जोड़ें.
गेस्ट लिस्ट बनाएं
कितने मेहमान बुलाने हैं, यह तय करें. ये आपके बजट से सीधे जुड़ा होता है. डेस्टिनेशन वेडिंग में आमतौर पर कम लोग ही बुलाए जाते हैं, जिससे खर्च भी कंट्रोल में रहता है.

देश या स्थान तय करें
आप किस देश या रीजन में शादी करना चाहते हैं, यह तय करें. ध्यान रखें कि वहां का मौसम कैसा होता है, कहीं शादी के समय तूफान या बारिश का मौसम न हो.
मैरिज लाइसेंस की जानकारी लें
हर देश की शादी को लेकर अपनी-अपनी शर्तें होती हैं. कहीं ब्लड टेस्ट जरूरी है, तो कहीं लंबा वेटिंग पीरियड. अगर आप पहले से कोर्ट मैरिज नहीं कर रहे हैं, तो अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी जरूर लें.
पासपोर्ट और वीजा की तैयारी शुरू करें
अगर अभी तक पासपोर्ट नहीं है या रिन्यू नहीं हुआ है, तो फौरन प्रोसेस शुरू करें. कुछ देशों में शादी के लिए पासपोर्ट की वैलिडिटी कम से कम 6 महीने की होनी चाहिए.
प्रोफेशनल्स की मदद लें
वेडिंग प्लानर हायर करें
इंटरनेशनल वेडिंग प्लानिंग आसान नहीं होती. ऐसे में एक एक्सपीरियंस्ड प्लानर आपकी आधी चिंता दूर कर सकता है. अगर वह उस देश की भाषा भी जानता हो, तो सोने पर सुहागा.
ट्रैवल एजेंट से संपर्क करें
ऐसे ट्रैवल एजेंट्स जो डेस्टिनेशन वेडिंग में स्पेशलाइज्ड हों, वे आपको न सिर्फ बेस्ट लोकेशन दिलाएंगे, बल्कि वेन्यू के साथ अच्छे डील्स और बेनेफिट्स भी नेगोशिएट कर सकते हैं.
वेन्यू और तारीख तय करें

वेन्यू फाइनल करें और डेट लॉक करें
जिस स्थान पर शादी करनी है, वहां का वेन्यू बुक करें और तारीख फाइनल करें. सारे डिटेल्स, शर्तें और बुकिंग कॉन्ट्रैक्ट लिखित में लें. अगर संभव हो तो शादी से पहले एक बार साइट विज़िट जरूर करें, या फिर ऑनलाइन रिव्यू और प्लानर की राय लें.
वेडिंग इंश्योरेंस पर विचार करें
शादी के इंवेस्टमेंट को सुरक्षित करने के लिए इंश्योरेंस जरूर सोचें. खासकर कैंसिलेशन या वेन्यू लायबिलिटी के लिए.
हनीमून सुइट बुक करें

अगर आप उसी जगह पर हनीमून भी मनाने वाले हैं, तो वेन्यू बुकिंग के साथ ही अपना सुइट भी रिजर्व करवा लें.
डेस्टिनेशन वेडिंग एक सपने जैसा अनुभव होता है, लेकिन इसकी तैयारी एक एडवेंचर से कम नहीं. सही चेकलिस्ट, समय पर प्लानिंग और एक्सपर्ट्स की मदद से आप इस अनुभव को बिना टेंशन के एक्स्ट्रा स्पेशल बना सकते हैं. अब देर किस बात की? अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग का पहला कदम आज ही बढ़ाएं!
यह भी पढ़ें: To Do List: सफर पर निकलने से पहले ये सामान साथ ले जाना ना भूलें, आप भी बना लें जरूरी लिस्ट
