Trendy Color for this Summer: ये सूट कलर्स न केवल आपको स्टाइलिश लुक देंगे, बल्कि पूरे दिन आपको फ्रेश और कम्फर्टेबल महसूस कराएंगे. तो इस बार गर्मियों में सिर्फ डिजाइन नहीं, रंगों से भी रचें अपना खास अंदाज.
Trendy Color for this Summer: गर्मियों में हर कोई हल्के, आरामदायक और स्टाइलिश कपड़े पहनना चाहता है. खासकर सूट पहनने वाली महिलाओं के लिए कलर का सही चुनाव बेहद ज़रूरी हो जाता है. गर्मियों के लिए ऐसे कलर्स मौजूद हैं जो न केवल ठंडक देते हैं बल्कि आपको ट्रेंडी और फ्रेश लुक भी देते हैं. तो आइए जानें इस समर सीजन में कौन से सूट कलर्स हैं ट्रेंड में.
व्हाइट कलर सूट

फ्रेश और एलिगेंट लुक के लिए बेस्ट, व्हाइट एक ऑल-टाइम फेवरेट समर कलर है. यह आंखों को ठंडक देने के साथ ही आपको बेहद क्लासी और ग्रेसफुल लुक देता है. सिंपल व्हाइट सूट को आप मिरर वर्क या प्रिंटेड पैटर्न में चुन सकती हैं. ऑफिस, डे फंक्शन या कैज़ुअल डे आउटिंग के लिए ये कलर एकदम परफेक्ट रहेगा.
ब्लू कलर सूट

कूल टोन में स्टाइलिश अपील, ब्लू कलर गर्मियों के लिए एक परफेक्ट पिक है. यह न केवल लुक को फ्रेश बनाता है बल्कि बॉडी को भी कूलिंग इफेक्ट देता है. स्काई ब्लू से लेकर नेवी ब्लू तक, इस शेड में कई खूबसूरत ऑप्शन मौजूद हैं. इसे आप कुर्ता-पलाज़ो, सूट सेट या अनारकली में ट्राई कर सकती हैं.
पिंक कलर सूट

फेमिनिन टच और फ्रेशनेस का परफेक्ट मिक्स के साथ पिंक कलर गर्मियों में आपको आकर्षक लुक देता है. लाइट पिंक जहां सौम्यता दर्शाता है, वहीं डार्क पिंक एनर्जेटिक फील देता है. कॉटन फैब्रिक में यह कलर और भी खूबसूरत दिखता है. यह सूट पार्टी से लेकर कॉलेज तक हर जगह उपयुक्त रहता है.
पीच कलर सूट

अगर आप सॉफ्ट और सोबर लुक के लिए कलर ढूंढ़ रही हैं, तो पीच एक बेहतरीन चॉइस है. यह न केवल लुक को फ्रेश बनाता है, बल्कि फॉर्मल और सेमी-फॉर्मल दोनों मौकों पर भी पहना जा सकता है. इसे सिंपल कट या फ्लोई डिजाइन में भी कैरी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: आप भी चाहती हैं Boss Lady Look, तो अपनाएं ये लेटेस्ट फॉर्मल सूट सेट्स और ऑफिस स्टाइल को दें एक प्रोफेशनल अपग्रेड