Pakistani Suits For Wedding Functions: पाकिस्तानी सूट भारत में भी काफी ट्रेंड करते हैं. अगर आप भी इनकी शौकीन हैं तो हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइन के पाकिस्तानी सूट्स का कलेक्शन लेकर आए हैं.
Pakistani Suits For Wedding Functions: भारत की लड़कियां पाकिस्तानी सूट्स पहनना काफी पसंद करती हैं. यहां की लोकल मार्केट से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग में भी लड़कियां पाकिस्तानी सूटों की तलाश में रहती हैं. ये सूट हल्के-फुल्के फंक्शन से लेकर मेहंदी और कॉकटेल पार्टीज में भी खूब पहने जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी उन लड़कियों में से एक हैं जिन्हें पाकिस्तानी सूट पहनना काफी पसंद है तो आज आपके लिए उन्हीं का एक लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं. आप भी पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस की तरह अपने लुक को स्टाइल कर सकती हैं.
खादी सिल्क मस्टर्ड सूट

इकरा अजीज के ट्रेडिशनल लुक बहुत ही खास होते हैं. इस सिंपल दिखने वाले मस्टर्ड सूट में एक्ट्रेस का एलिगेंट लुक देखने को मिल रहा है. वी-नेकलाइन और फुल स्लीव्स के साथ ही पूरी कुर्ती पर वाइट स्टोन से कढ़ाई की गई है. इकरा ने खादी सिल्क से बने कुर्ता सेट को मैचिंग ट्राउजर और ऑरेंजा दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है. अदाकारा का ये आउटफिट ट्रेडिशनल के साथ मॉर्डन टच भी दे रहा है. इस तरह के सूट हल्दी फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.
पैनल कुर्ता सेट

अगर आप इकरा की तरह बेहद खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इस सुंदर सूट में खुद को स्टाइल कर सकती हैं. इस सूट का डिजाइन बहुत ही यूनिक है जिसका अपर पार्ट नेट का है. इस पर बहुत ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी वर्क की गई है. ये नेट वाली कोटी सूट का हिस्सा है, जिसे प्लेन शॉर्ट कुर्ते के साथ पेयर किया गया है. साथ ही इसके नेट वाले दुपट्टे पर भी एम्ब्रॉयडरी की गई है और बॉर्डर पर मोटी गोटा-पट्टी का इस्तेमाल किया गया है. फुल लेंथ वाले इस कुर्ते के साथ स्कर्ट को पेयर किया गया जो एक कम्फी एंड ब्यूटीफुल कॉम्बिनेशन है. आप भी ईद पर इस तरह का सूट पहन सकती हैं और खुद को स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह के सूट आप पर खूब जंचेगा.
जरी वर्क सूट

इस पर्पल कलर के जरी वर्क वाले सूट में इकरा अजीज बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने लुक को लंबे इयररिंग और ग्लोसी मेकअप के साथ पूरा किया. आप भी शादी के पहले होने वाले फंक्शन के लिए इस लुक को कैरी कर सकती हैं. साथ ही इसके डार्क कलर की नेट वाले दुपट्टे पर भी एम्ब्रॉयडरी की गई है और बॉर्डर पर पतली गोटा-पट्टी का इस्तेमाल किया गया है. फुल लेंथ वाले इस कुर्ते के साथ पैंट को पेयर किया गया जो एक कम्फी एंड ब्यूटीफुल कॉम्बिनेशन है.
ब्लैक ब्यूटी

एक्ट्रेस का वैसे तो हर लुक खास होता है, अब इस शिमरी ब्लैक सूट को ही देख लीजिए. जोर्जेट फैब्रिक की ड्रेस को हैवी नेकलाइन और फुल स्लीव्स में डिजाइन किया गया है. जिस पर हैवी एम्ब्रॉयडरी देखने को मिलती है. इस तरह के सूट आपको अलग दिखाने में मदद करते हैं. वहीं जोर्जेट सूट को एक्ट्रेस ने लॉन्ग ईयरिंग के साथ पेयर किया है.
नेवी ब्लू सूट

इकरा ने जो सीक्वन नेवी ब्लू सूट पहना है, उस पर ग्रीन कलर का थ्रेड वर्क किया गया है. इस सूट के ब्रॉड नेक और फ्रंट में दोनों साइड के पैनल पर थ्रेड एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है. इसने सूट की खूबसूरती को खूब निखारा. कुर्ते की बॉर्डर वाली स्लीव्स भी काफी प्रिटी लगीं हैं. इस सूट का सबसे बेस्ट पार्ट दामन और बैक पर दी गई बॉर्डर और उसका वर्क रहा. कुर्ते के लंबाई ज्यादा होने की वजह से इसके साथ ट्राउजर पैंट्स काफी क्लासी लग रही हैं. इस तरह का सूट ईद के लिए एक परफेक्ट चॉइस है.
यह भी पढ़ें: शादी हो या ऑफिस का फंक्शन हर आउटफिट के साथ जचेंगी ये ‘Heels’, Kriti Sanon भी लगेंगी आपके सामने फीकी