Home Top News हरियाणा में कल 15 मिनट का ब्लैकआउट, ऑपरेशन शील्ड के तहत होगा सिविल डिफेंस अभ्यास

हरियाणा में कल 15 मिनट का ब्लैकआउट, ऑपरेशन शील्ड के तहत होगा सिविल डिफेंस अभ्यास

by Rishi
0 comment
States In Which Mock Drill Took Place

Mock Drill: ब्लैकआउट के दौरान कुछ विशेष दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. किसी भी बिल्डिंग में रोशनी नहीं होनी चाहिए; यदि हो, तो उसे अपारदर्शी सामग्री से ढकना होगा.

Mock Drill: हरियाणा में एक बार फिर ब्लैकआउट की तैयारी है. राज्य के सभी 22 जिलों में बृहस्पतिवार को रात 8:00 से 8:15 बजे तक 15 मिनट का ब्लैकआउट होगा. यह अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत सिविल डिफेंस एक्सरसाइज का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में राज्य की तैयारियों को परखना और समन्वय बढ़ाना है. सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

क्या है इस मॉक ड्रिल का मकसद?

इस अभ्यास का मकसद हवाई हमले, ड्रोन हमले और युद्ध जैसे हालात में आपातकालीन प्रबंधन की ताकत को जांचना है. ब्लैकआउट के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल भी आयोजित की जाएगी. हालांकि, इसमें अस्पताल, फायर ब्रिगेड और पुलिस स्टेशन जैसी आपातकालीन सेवाएं शामिल नहीं होंगी. राज्य की गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि यह अभ्यास मौजूदा आपातकालीन सिस्टम की जांच और नागरिक-प्रशासन, रक्षा बलों व स्थानीय समुदायों के बीच तालमेल सुधारने के लिए है. इसमें सिविल डिफेंस वार्डन, पंजीकृत स्वयंसेवक, राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जैसे युवा संगठन हिस्सा लेंगे.

ब्लैकआउट के दौरान सावधानियां

ब्लैकआउट के दौरान कुछ विशेष दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. किसी भी बिल्डिंग में रोशनी नहीं होनी चाहिए; यदि हो, तो उसे अपारदर्शी सामग्री से ढकना होगा. छत या बाहरी हिस्सों से कोई चमकदार रोशनी दिखाई नहीं देनी चाहिए. सजावट या विज्ञापन के लिए भी कोई लाइट नहीं जानी चाहिए. वाहनों की हेडलाइट्स को स्क्रीन करना होगा, जिसके लिए भूरे कागज या कार्डबोर्ड डिस्क का उपयोग किया जा सकता है. रिफ्लेक्टर से कोई रोशनी नहीं निकलनी चाहिए. हाथ में मौजूद टॉर्च जैसी रोशनी को भी कागज में लपेटना होगा.

ये भी पढ़ें..‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर योगी सरकार गदगद, अब UP में दुल्हनों को शादी में मिलेगा ये गिफ्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?