Home Latest News & Updates एयर इंडिया क्रैश: 28 घंटे बाद मिला ब्लैक बॉक्स, US-ब्रिटेन समेत भारत की कई एजेंसियों ने तेज की जांच

एयर इंडिया क्रैश: 28 घंटे बाद मिला ब्लैक बॉक्स, US-ब्रिटेन समेत भारत की कई एजेंसियों ने तेज की जांच

by Jiya Kaushik
0 comment
Air India plane crash

Air India Plan Crash: एयर इंडिया की यह दुर्घटना भारतीय विमानन इतिहास की सबसे भयावह घटनाओं में गिनी जाएगी. जांच एजेंसियां ब्लैक बॉक्स के डेटा और तकनीकी विश्लेषण के जरिए असल कारणों को जल्द सामने लाने की कोशिश कर रही हैं.

Air India Plan Crash: 13 जून 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 टेकऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गई. यह इतना गंभीर विमान हादसा था कि मृतकों की पहचान तक मुश्किल हो गई. अब जांच एजेंसियों की टीमें तेजी से कारणों की पड़ताल में जुट गई हैं. विमान का ब्लैक बॉक्स 28 घंटे बाद एक इमारत की छत से बरामद किया गया है. भारत के साथ अमेरिका और ब्रिटेन की जांच एजेंसियां भी मामले में सहयोग कर रही हैं.

ब्लैक बॉक्स मिलाने के साथ जागी नई उम्मीद

भारतीय एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने पुष्टि की है कि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर यानी ब्लैक बॉक्स 28 घंटे के भीतर बीजे मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर की छत से बरामद कर लिया गया. यह उपकरण विमान की उड़ान से जुड़ी तमाम जानकारियां रिकॉर्ड करता है और जांच में अहम भूमिका निभाता है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर मंत्रालय ने साफ किया कि जो बॉक्स दिखाया जा रहा था, वह असली ब्लैक बॉक्स नहीं है. असली DFDR को जांच एजेंसियों ने अपने कब्जे में ले लिया .

अमेरिका और ब्रिटेन की एजेंसियां भी शामिल

जांच में भारत के साथ अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) और ब्रिटेन की एयर एक्सिडेंट्स इनवेस्टिगेशन ब्रांच (AAIB UK) भी सहयोग कर रही हैं. भारत, US और UK की तकनीकी टीम मिलकर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान की विफलता के कारणों को समझने का प्रयास कर रही हैं.

एयर इंडिया के सभी ड्रीमलाइनर विमानों की होगी सेफ्टी चेकिंग

DGCA ने देशभर में एयर इंडिया के सभी बोइंग 787-8/9 विमानों की विशेष जांच का निर्देश जारी किया है. इसमें टेकऑफ से पहले फ्यूल पैरामीटर, इंजन कंट्रोल सिस्टम, हाइड्रोलिक और ऑयल सिस्टम सहित अन्य तकनीकी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. इसका मकसद भविष्य में ऐसे हादसों को रोकना है.

शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट शुरू

ज्यादातर शव बुरी तरह जल गए हैं, जिससे पहचान कर पाना कठिन है. सभी शवों का डीएनए सैंपल ले लिया गया है और उन्हें कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखा गया है. अगले 72 घंटों में डीएनए रिपोर्ट आने की उम्मीद है, जिसके बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा.

टाटा ग्रुप ने जताया दुख, निभाएंगे जिम्मेदारी

टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि ये हादसा टाटा ग्रुप के इतिहास के सबसे काले दिनों में से एक है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि कंपनी अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभाएगी और पारदर्शिता बनाए रखेगी. उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

पीएम मोदी ने किया घटनास्थल का दौरा और घायलों से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचकर दुर्घटनास्थल का जायजा लिया और राहत कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद वे सिविल अस्पताल भी पहुंचे और घायलों से मुलाकात की, जिनमें हॉस्टल के कुछ छात्र भी शामिल थे. उन्होंने जीवित बचे एकमात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश से भी बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और गृह मंत्री हर्ष सांघवी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Plane Crash: अहमदाबाद हादसे की जांच को लेकर बनी हाई लेवल कमेटी, तीन महीने में देगी रिपोर्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?