Home राष्ट्रीय Bomb Threat: लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा की उड़ान में मिली बम की धमकी, मचा हड़कंप

Bomb Threat: लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा की उड़ान में मिली बम की धमकी, मचा हड़कंप

by JP Yadav
0 comment
Bomb Threat: Vistara London Delhi flight Receives Bomb Threat

Bomb Threat: विस्तारा एयरलाइंस के विमान में उस समय हड़कंप मच गया, जब विमान को उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद जांच की कार्रवाई शुरू की गई.

Bomb Threat: लंदन (ब्रिटेन) से नई दिल्ली आ रहे विस्तारा एयरलाइंस के विमान को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. धमकी मिलने के बाद विमान को दिल्ली के पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया.

सूत्रों ने बताया कि जांच-पड़ताल के दौरान विमान के टॉयलेट में उसमें बम होने के संदेश वाला कागज का टुकड़ा पाया गया, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया. इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया.

मिला था धमकी भरा नोट

बताया जा रहा है कि लंदन से दिल्ली आ रहे विस्तारा के एक विमान में बुधवार को बम होने की धमकी मिली. सूत्रों के मुताबिक, विमान में करीब 290 यात्री सवार थे और बम की सूचना (Bomb Threat) पर लोगों में दहशत फैल गई. विस्तारा विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि लंदन से दिल्ली आ रही उड़ान संख्या यूके 018 के चालक दल को विमान में बम की धमकी वाला नोट मिला.

यह भी पढ़ें: Delhi में कौन हथियाना चाहता है Atishi को आवंटित CM आवास? जानें क्यों PWD ने लगाए ताले

‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया विमान

प्रवक्ता के अनुसार, प्रोटोकॉल पर अमल करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरने के बाद विमान को अनिवार्य जांच के लिए ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया. प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि हमने जरूरी सुरक्षा जांच पूरी करने में संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया.

यह भी पढ़ें: Congress नेताओं को चुनाव आयोग का दो टूक जवाब, जानें क्या है Haryana चुनाव से जुड़ा मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?