Home Latest News & Updates Delhi Air Pollution News: राजधानी दिल्ली में सांस लेना हुआ बेहतर, 300 से नीचे आया AQI

Delhi Air Pollution News: राजधानी दिल्ली में सांस लेना हुआ बेहतर, 300 से नीचे आया AQI

by Live Times
0 comment
Delhi Pollution News: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार गंभीर स्तर पर चल रही हवा में थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है. सोमवार को दिल्ली का AQI 278 दर्ज किया गया.

Delhi Pollution News: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार गंभीर स्तर पर चल रही हवा में थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है. सोमवार को दिल्ली का AQI 278 दर्ज किया गया.

Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली की आबोहवा में पहले के मुकाबले थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई थी लेकिन सोमवार की सुबह इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला. इस बीच ‘बहुत खराब’ AQI दर्ज करने वाले स्टेशनों की संख्या घटकर 6 हो गई है.

CPCB ने बताया आंकड़ा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने सुबह 7 बजे आंकड़े शेयर किए हैं. आंकड़ों की मानें तो 39 निगरानी स्टेशनों में से किसी भी स्टेशन की AQI की ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज नहीं की गई है. वहीं दिसंबर महीने की शुरूआत हो चुकी है जिसको देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को मध्यम कोहरे की बात कही है, जिससे अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

प्रदूषण के चलते लागू है ग्रेप-4

प्रदूषण के खराब स्तर को देखते हुए दिल्ली में ग्रेप-4 लागू किया गया है. यह नियम सोमवार तक लागू रहेंगे. बता दें कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण के तहत इमरजेंसी उपायों मे ढील देने से इनकार कर दिया था. हालांकि ये आदेश 2 दिसंबर तक लागू रहेंगे. प्रदूषण के चलते दिल्ली में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था. ऐसे में स्कूल हाईब्रिड मोड में चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam : कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कहां होगी झमाझम बारिश? आ गया IMD का अलर्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?