Operation Sindoor : पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई से ना-पाक खबराया हुआ है. इसी बीच सीएम योगी ने कहा कि हर एक भारतीय को सेना के साथ खड़ा होना चाहिए.
Operation Sindoor : पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार पर इस बात का दबाव बन गया था कि वह जल्द ही पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दें. इसी बीच 7 मई की तड़के इंडियन आर्मी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर रात में पाकिस्तानी आतंकियों को मौत की नींद सुला दी. भारतीय सेना ने 9 ठिकानों पर जमकर मिसाइल से हमला किया और इस दौरान आंतकियों के इंस्फ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से तबाह कर दिया. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद सिंह और छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे वीर योद्धाओं को नमन करता हूं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने ऐसी हिमाकत कर दी है कि अब वह अपने वजूद के लिए संघर्ष करता हूं दिखाई देगा.
पाकिस्तान पर किया कड़ा प्रहार : CM
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद चेहरा अब दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है. आपको बताते चलें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकी की तरफ से भारतीय पर्यटकों के साथ बर्बरता की गई और उसके बाद से ही पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली थी. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व भारत की तीनों सेनाओं ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की वर्तमान ऐसी स्थिति बन गई है कि वह पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है और दुनिया में उसकी कोई आर्थिक मदद तक नहीं दे रहा है. सीएम योगी ने पाकिस्तान के बेशर्मीपूर्ण रवैये पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भारत की कार्रवाई में मारे गए आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों और राजीतिज्ञों की मौजूदगी में दुनिया आंखे खोलने वाली है.
हर भारतीय को सेना के साथ खड़ा होना चाहिए
इसके अलावा सीएम योगी ने लोगों से सोशल मीडिया से भी सावधान रहने की सलाह दी है और अफवाहों से भी बचने के लिए कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि देश में हर एक नागरिक को आज भारतीय सेना के साथ खड़ा होना चाहिए और शरारतपूर्ण कार्रवाईयों को बेनकाब किया है. केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में हम एकजुट होकर कार्य करना है और उन्होंने जोर देकर कहा कि इस संघर्ष में भारत अपना विजयी झंडा लहराएगा. इसके अलावा सीएम योगी ने महाराणा प्रताप की वीरता को याद करते हुए कहा था कि जयंती आज के चुनौतीपूर्ण समय में नई प्रेरणा देती है और उन्होंने हल्दीघाटी की ऐतिहासिक लड़ाई का उल्लेख किया है. उन्होंने आगे कहा कि महाराणा प्रताप ने गिरिवासियों और वनवासियों के साथ लाकर हल्दी घाटी के युद्ध में अकबर की विशाल सेना को घुटने पर लाने के लिए मजबूर कर दिया था. इस दौरान विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, राकेश सचान, दयाशंकर सिंह के अलावा आचार्य शांतनु महाराज समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- सिस्टिन चैपल की चिमनी से निकला सफेद धुआं, नए पोप का हुआ एलान; जानें कौन हैं?