Home Latest News & Updates G20 Summit: तीन देशों के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

G20 Summit: तीन देशों के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

by Rashmi Rani
0 comment
तीन देशों के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

G20 Summit in Brazil: पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे, जिसके लिए वो ब्राजील जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर जानकारी दी है.

G20 Summit in Brazil: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16-21 नवंबर तक विदेश यात्रा पर रहेंगे. वहीं, पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे, जिसके लिए वो ब्राजील जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर जानकारी दी है. माना जा रहा है कि अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रियो डी जेनेरियो का दौरा करेंगे.

जी-20 ट्रोइका का हिस्सा भारत

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी-20 ट्रोइका का हिस्सा है. पीएम मोदी वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर भारत का रुख रखेंगे. इसके साथ ही पिछले दो सालों से भारत द्वारा आयोजित ‘जी-20 नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन’ की भी चर्चा करेंगे.

नाइजीरिया की करेंगे यात्रा

वहीं, पीएम मोदी 16-17 नवंबर को नाइजीरिया की यात्रा करेंगे. नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू ने उन्हें निमंत्रण दिया है. बता दें कि 17 सालों बाद भारत के प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की यह पहली यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री भारत और नाइजीरिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए चर्चा करेंगे.

गुयाना भी जाएंगे पीएम मोदी

19-21 नवंबर तक पीएम मोदी गुयाना की राजकीय यात्रा करेंगे. गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने उन्हें निमंत्रण दिया है. 1968 के बाद भारत के प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी. बता दें कि पिछले दो सालों से जी-20 की अध्यक्षता भारत के ही पास थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने इसे ब्राजील को सौंप दिया था.

यह भी पढ़ें : Mathura Refinery Blast: मथुरा के रिफाइनरी प्लांट में ब्लास्ट, 12 लोग गंभीर रूप से झुलसे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?