Home राष्ट्रीय 75वें गणतंत्र दिवस पर पीएम ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

75वें गणतंत्र दिवस पर पीएम ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

by Farha Siddiqui
0 comment
pm on republic day

26 January 2024

आज फिर अलग अंदाज़ में दिखे पीएम

75वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पीएम एक बार फिर कुछ अलग ही अंदाज़ में नज़र आए। प्रधानमंत्री ने भूरे रंग की वी-नेक जैकेट के साथ सफेद कुर्ता-पायजामा पहना। पीएम का साफा पीला, केसरिया, गुलाबी और लाल रंग का था। हर खास मौके की तरह इस बार भी पीएम ने चमकीला और रंग-बिरंगा साफा पहनने की अपनी परंपरा को जारी रखा। माना जाता है कि राजस्थानी साफा या पगड़ी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के खास मौको के लिए हमेशा से प्रधानमंत्री की पहली पसंद रहे हैं।

पिछले साल भी पीएम मोदी ने कुर्ते और चूड़ीदार पायजामे के साथ बहुरंगी राजस्थानी साफा पहना था। उसी साल स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने कई रंगों वाला राजस्थानी साफा चुना था। साल 2022 में पीएम ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए उत्तराखंड की खास पारंपरिक टोपी चुनी थी। इस टोपी में ब्रह्मकमल बना हुआ था। ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राजकीय फूल है, जिसे प्रधानमंत्री केदारनाथ की हर यात्रा पर इस्तेमाल करते रहे हैं। उससे पहले साल 2021 में मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पीले बिन्दुओं वाली ‘हालारी’ पगड़ी पहनी थी। इसे जामनगर के शाही परिवार के जामसाहब की तरफ से पीएम को गिफ्ट किया गया था।

उससे पहले 2019 में दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटने के बाद मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपना छठा स्वतंत्रता दिवस भाषण देते हुए बहुरंगी साफा पहना था। साल 2018 में लाल किले पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए केसरिया साफा पहना। साल 2017 में पीएम का साफा चमकीले लाल और पीले रंग का था। इसमें चारों तरफ सुनहरी लाइनें थीं। साल 2016 में गुलाबी और पीले रंग का टाई-एंड-डाई साफा पहना था। साल 2015 में पीएम ने बहुरंगी लहरिया पीला साफा पहना। जबकि साल 2014 में अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण के मौके पर उन्होंने चमकीले लाल रंग का जोधपुरी बंधेज साफा पहना था।

आपको बता दें कि कच्छ के चमकीले लाल रंग के बांधनी साफे से लेकर पीले रंग का राजस्थानी साफा, गणतंत्र दिवस पर मोदी के पहनावे के प्रमुख आकर्षण रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?