IMD Weather Update: मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार झारखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं पर भारी बारिश हो सकती है.
03 July, 2024
IMD Weather Update: फिलहाल पूरे भारत में सक्रिय मॉनसून 2024 (Monsoon 2024) कई राज्यों में कहर बनकर टूटा है. पिछले कुछ दिनों के दौरान बारिश के चलते केरल, उत्तरखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. अकेले केरल के वायनाड जिले में ही भूस्खलन के चलते 200 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बादल फटने से कई लोग लापता है और 15 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की मानें तो पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी के जिलों में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी है. इसके साथ ही IMD ने बारिश के मद्देनजर बागेश्वर और नैनीताल, देहरादून समेत चमोली और रुद्रप्रयाग में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. बता दें कि कुछ दिनों से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते जान-माल का भारी नुकसान हुआ है.
यूपी-बिहार में जारी रहेगी बारिश
दिल्ली में जहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है, वहीं बिहार और उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर मेहरबान होने जा रहा है. IMD के अनुसार, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, गया, जमुई, कटिहार, मुंगेर, नवादा और रोहतास जिलों आगामी एक-दो दिन के दौरान तेज बारिश हो सकती है, वहीं लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, अरवल, बेगूसराय, भागलपुर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, नवादा, रोहतास और शेखपुरा जैसे जिलों में बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह यूपी के संतरबिदासनगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और आसपास के जिले में भारी बारिश की चेतावनी IMD की ओर से जारी की गई है. इसके अतिरिक्त बिजनौर, अमरोहा शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया में बारिश के साथ ही बिजली गिरने का अलर्ट जारी है.
मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, मॉनसून फिलहाल पूरे भारत में सक्रिय है. इसके चलते अधिकतर राज्यों में आगामी 24 से 48 घंटे के दौरान बारिश होगी. बिहार और झारखंड के साथ-साथ उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की संभवना है. इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मराठवाड़ा, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
गुजरात और महाराष्ट्र में मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट
स्काईमेट वेदर के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, लद्दाख, पंजाब के पश्चिमी हिस्सों के साथ तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तर तेलंगाना, दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
