Aparna Yadav News : उत्तर प्रदेश सरकार ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को राज्य महिला आयोग में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है.
Aparna Yadav News : उत्तर प्रदेश सरकार ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की भाभी अपर्णा यादव को राज्य महिला आयोग में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. अपर्णा यादव को महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बबीता चौहान को यूपी राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. इसके साथ ही अपर्णा यादव और चारू चौधरी को एक वर्ष की अवधि के लिए या यूपी सरकार के निर्णय तक आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
अब तक नहीं मिली थी कोई बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि साल 2022 में अपर्णा यादव ने BJP का दामन थाम लिया था. जब वो BJP में शामिल हुई थी तो ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि BJP उन्हें चुनावी मैदान में उतारेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसको बाद कई बार अपर्णा यादव के विधानपरिषद सदस्य बनने या उपचुनाव में BJP द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने की भी चर्चा हुई. लेकिन यह भी केवल अटकलों तक ही रह गई. बता दें कि BJP में शामिल हुए उन्हें ढाई साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई भी बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिल सकी थी.
कौन है अपर्णा यादव
अपर्णा यादव दिवंगत मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी महिला आयोग की सदस्यों के नाम का भी ऐलान कर दिया है. 25 महिलाओं को राज्य महिला आयोग के सदस्य के रूप में चुना गया है. इन सभी 25 सदस्यों का भी कार्यकाल एक साल तक के लिए ही होगा.
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
