Lok Sabha Election 2024 : विशाल पाटिल ने कहा कि ये जो लड़ाई है हमारे अस्तित्व की लड़ाई है. यहां पर कांग्रेस पक्ष बहुत सालों से काफी प्रभावी रहा है और इसके बावजूद यहां से हमें लड़ने की अनुमति नहीं मिली.
03 May, 2024
लोकसभा चुनाव के बीच निर्दलीय उम्मीदवार और कांग्रेस (Congress) के बागी नेता विशाल पाटिल (Vishal Patil) इस बार सांगली से चुनाव लड़ रहे हैं. विपक्षी गंठबंधन इंडिया के बीच समझौते के तहत कांग्रेस ने ये सीट इस बार शिवसेना (उद्धव गुट) के उम्मीदवार को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस के दिग्गज दिवंगत नेता वसंतदादा पाटिल के पोते विशाल पाटिल ने कहा कि वो इस बार कांग्रेस की विचारधारा पर चुनाव लड़ रहे हैं.
हम कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करेंगे
विशाल पाटिल ने कहा कि मैं बचपन से ही लोकसभा के चुनाव लड़ता आ रहा हूं. खुद तो नहीं लेकिन परिवार के सदस्य में रहे हैं. जब कोई परिवार को सदस्य यहां से चुनाव लड़ता है तो हम इसके लिए तैयारियां करते आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं एक अच्छा उम्मीदवार हूं, बल्कि ये है कि कांग्रेस यहां इतनी मजबूत है कि जब तक जनता को लगता है कि मैं कांग्रेस की विचारधारा का सबसे अच्छा उम्मीदवार हूं, मेरी जीत निश्चित है.
कांग्रेस वर्षों से प्रभावी रही है : पाटिल
उन्होंने कहा कि ये जो लड़ाई है हमारे अस्तित्व की लड़ाई है. यहां पर कांग्रेस पक्ष बहुत सालों से काफी प्रभावी रहा है और इसके बावजूद यहां से हमें लड़ने की अनुमति नहीं मिली. ये जगह हमारे गठबंधन के शेयरिंग को देखते हुए शिवसेना को चली गई. इस कारण सब कार्यकर्ता ये मानते हैं कि अब कांग्रेस यहां जिंदा रखनी है तो कांग्रेस की तरफ से किसी को चुनना चाहिए. उन्होंने मुझे पहले चुना है और मैं लड़ रहा हूं. ये हमारी अस्मिता की लड़ाई है, हम इसी मुद्दे पर ये चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
