Home चुनाव मोदी की गारंटी का मतलब बलात्कार के आरोपित उम्मीदवारों को मदद करना : TMC सांसद सागरिका घोष

मोदी की गारंटी का मतलब बलात्कार के आरोपित उम्मीदवारों को मदद करना : TMC सांसद सागरिका घोष

by Live Times
0 comment
TMC MP sagarika ghosh

Lok Sabha Election 2024 : सागरिका घोष ने कहा कि BJP के कर्नाटक गठबंधन सहयोगी JDS के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को वीडियो क्लिप में अलग-अलग महिलाओं के साथ छेड़छाड़, मारपीट, यौन शोषण और बलात्कार करते देखा गया है.

29 April, 2024

Lok Sabha Election 2024 : तृणमूल कांग्रेस (TMC) की राज्यसभा सदस्य सागरिका घोष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि BJP बलात्कारियों को पनाह दी है. मोदी की गारंटी का मतलब है बलात्कार के आरोपित उम्मीदवार को मदद करना है.

रेवन्ना को भागने को क्यों दिया गया : सागरिका घोष

सागरिका घोष ने कहा कि BJP के कर्नाटक गठबंधन सहयोगी JDS के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को वीडियो क्लिप में अलग-अलग महिलाओं के साथ छेड़छाड़, मारपीट, यौन शोषण और बलात्कार करते देखा गया है. उनमें से एक ने शिकायत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि यहां दो सवाल उठते हैं. पहला BJP को जब कथित तौर पर इन बलात्कार टेपों के बारे में पहले से पता था तो पार्टी ने रेवन्ना की उम्मीदवारी को हरी झंडी क्यों दिखाई? दूसरा, उन्हें देश से भागने की इजाजत क्यों दी गई और इन बलात्कार टेपों के बारे में जानते हुए भी उन्होंने उसे देश को छोड़ने क्यों दिया.

बेटी बचाओ का मुद्दा बेकार हुआ

टीएमसी सांसद सागरिका घोष केंद्र सरकार को चौतरफा घेरते हुए कहा कि ‘बलात्कारियों को पनाह देने’ वाली पार्टी है और कहा कि पार्टी का ‘नारी शक्ति’ और ‘बेटी बचाओ’ का मुद्दा अब बेकार हो गया है. इसका अब कोई मतलब नहीं रह गया है.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?