Home Latest News & Updates गणतंत्र दिवस से पहले 10,000 किलो विस्फोटक बरामद, देश को दहलाने की थी साजिश? आरोपी सुलेमान गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस से पहले 10,000 किलो विस्फोटक बरामद, देश को दहलाने की थी साजिश? आरोपी सुलेमान गिरफ्तार

by Neha Singh
0 comment
10 Thousand Kilo Explosive Seized

10,000 Kilo Explosive Seized: नागौर पुलिस ने करीब 10,000 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाला दूसरा सामान जब्त किया है.

26 January, 2026

गणतंत्र दिवस से ठीक पहले राजस्थान में एक व्यक्ति के घर से 10,000 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है. नागौर पुलिस ने करीब 10,000 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाला दूसरा सामान जब्त किया है. नागौर के पुलिस सुपरिटेंडेंट मृदुल कछवाहा ने कहा, “कल ज़िला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की. मौके से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री ज़ब्त की गई है, जो बहुत ज्यादा है. यह राज्य में विस्फोटक अधिनियम के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.”

खेत में रखा था विस्फोटक

नागौर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कछवाहा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार देर रात हरसौर गांव में छापा मारा, जहां एक खेत से 187 बोरियों में पैक 9,550 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया. अधिकारियों ने बताया कि अमोनियम नाइट्रेट पहले भी बड़े धमाकों के मामलों से जुड़ा रहा है, जिसमें नवंबर 2025 में दिल्ली के लाल किले के पास हुआ धमाका भी शामिल है. ऐसे में पुलिस को यह भी शक है कि क्या गणतंत्र दिवस से पहले देश को दहलाने की साजिश चल रही थी. हरसौर गांव के रहने वाले सुलेमान खान को मौके से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि उसके खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

विस्फोटक सप्लाई करता है सुलेमान

अधिकारियों ने बताया कि अमोनियम नाइट्रेट के अलावा, पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान भी ज़ब्त किया, जिसमें नौ कार्टन डेटोनेटर, 12 कार्टन और 15 बंडल नीले फ्यूज तार और 12 कार्टन और पांच बंडल लाल फ्यूज तार शामिल हैं. कछवाहा ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी कथित तौर पर कानूनी और गैर-कानूनी खनन गतिविधियों में शामिल लोगों को विस्फोटक सप्लाई कर रहा था, और विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने आगे बताया कि ज़ब्ती के बारे में केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है और उम्मीद है कि वे बड़ी जांच के तहत सुलेमान से पूछताछ करेंगी.

लाल किला धमाका

बता दें नवंबर 2025 में हुआ लाल किला धमाका में भी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया थ. लाल किला धमाके से कुछ देर पहले ही पुलिस ने फरीदाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की थी और उसी शाम को लाल किला के पास आतंकियों ने धमाका किया था. इस रिकवरी ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है, क्योंकि अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल बड़े आतंकवादी हमलों में किया गया है. फिलहाल आरोपी सुलेमान पुलिस की गिरफ्त में है और आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- कर्तव्य पथ पर आज दुनिया देखेगी भारत का शौर्य, जानें इस गणतंत्र दिवस क्या-क्या है खास

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?