Bihar Election Hot Seats 2025: गायिका मैथिली ठाकुर और एक्टर खेसारी लाल जैसे चेहरे भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चलिए जानते हैं बिहार के बड़े चेहरे किन सीटों से लड़ रहे हैं.
6 November, 2025
Bihar Election Hot Seats 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण आज 6 नवंबर को है. बिहार की 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1314 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. पहले चरण के मतदान में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन (MGB) के बीच कड़ा मुकाबला है. वहीं, कई नई और क्षेत्रीय पार्टियां भी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही हैं. बिहार चुनाव में इस बार कई नए चेहरे और नए समीकरण देखने को मिले हैं. गायिका मैथिली ठाकुर और एक्टर खेसारी लाल जैसे चेहरे भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चलिए जानते हैं बिहार के बड़े चेहरे किन सीटों से लड़ रहे हैं.
तारापुर: इस सीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से उनके खिलाफ आरजेडी ने अरुण कमार साह को उतारा है. वहीं जन सुराज के संतोष कुमार सिंह और तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के सुखदेव यादव भी चुनाव लड़ रहे हैं.
राघोपुर: इस सीट से महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी यादव तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. यह सीट लालू परिवार की सीट मानी जाती है. तेजस्वी 2015 और 2020 में, लगातार दो बार यहां विधायक चुने गए हैं. 2025 में उन्हें एनडीए के सतीश यादव टक्कर दे रहे हैं तो वहीं जनसुराज के चंचल कुमार भी इस सीट से लड़ रहे हैं.
मोकामा: यह सीट बाहुबली नेता अनंत सिंह का गढ़ मानी जाती है. जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद यह सीट चर्चा में हैं. यहां से अनंत सिंह जेडीयू की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं वहीं आरजेडी की टिकट से सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी चुनाव लड़ रही हैं.
अलीनगर: अलीनगर सीट इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि बीजेपी ने यहां लोकगायिका मैथिली ठाकुर को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा है. मैथिली ठाकुर यहां से अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत कर रही हैं. वहीं आरजेडी के विनोद मिश्रा उन्हें अलीनगर से टक्कर दे रहे हैं.
छपरा: छपरा सीट बिहार की हॉट सीटों में से एक हैं. इस बार आरजेडी ने यहां भोजपुरी एक्टर और गायक खेसारी लाल यादव को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी की छोटी कुमारी और निर्दलीय राखी गुप्ता खेसारी को यहां से टक्कर दे रही हैं.
लखीसराय: राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा 2010 से लगातार लखीसराय विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वर्ष 2020 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार को हराया था. इस बार भी वही उम्मीदवार आमने-सामने हैं, जिससे मुकाबला दोबारा रोचक हो गया है.
महुआ: लालू यादव द्वारा पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव इस बार फिर महुआ से चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला आरजेडी के मौजूदा विधायक मुकेश रोशन से है, जबकि एनडीए की ओर से एलजेपी उम्मीदवार संजय कुमार को तेज प्रताप के खिलाफ उतारा गया है.
बेगूसराय: कभी वामपंथी राजनीति का केंद्र रही बेगूसराय सीट 2020 में भाजपा के कब्जे में चली गई थी. इस बार बीजेपी ने कुंदन कुमार को उम्मीदवार बनाया है, जिनका सामना कांग्रेस की अमिता भूषण से है.
दरभंगा शहरी: मिथिलांचल की प्रतिष्ठित सीट दरभंगा शहरी से बीजेपी के राजस्व मंत्री संजय सरावगी चुनाव मैदान में हैं. उनके खिलाफ जन सुराज ने पूर्व आईपीएस आर.के. मिश्रा, जबकि वीआईपी ने उमेश सहनी को उम्मीदवार बनाया है.
काराकाट: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने से काराकाट सीट सुर्खियों में है. पवन सिंह से जुड़े विवादों के कारण यह क्षेत्र खास ध्यान आकर्षित कर रहा है और मुकाबला लगातार दिलचस्प होता जा रहा है.
कुम्हरार: पटना की कुम्हरार सीट लंबे समय से बीजेपी का गढ़ रही है. पांच बार से विधायक रहे अरुण कुमार सिन्हा का टिकट कटने के बाद पार्टी ने संजय कुमार गुप्ता को मौका दिया है. वहीं, कांग्रेस ने डॉ. इंद्रदीप चंद्रवंशी और जन सुराज ने प्रो. के.सी. सिन्हा को प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
