Ghaziabad Mother Son Murder : गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में मां-बेटे का शव उनके ही घर में मिला. इस जानकारी के सामने आते ही लोगों में हड़कंप मच गया.
Ghaziabad Mother Son Murder : गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के गुलाब वाटिका कॉलोनी में बुधवार सुबह घर में मां यशोदा देवी (65) और बेटे बिजेंद्र (35) का शव कमरे में बैड के ऊपर मिला। दोनों के शव घर की दूसरी मंजिल पर खून से लथपथ मिले. वहीं तीसरी मंजिल पर बाकी परिवार सो रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वारदात की जगह का निरीक्षण किया. मृतक महिला का बेटा मानसिक रोगी था. वहीं एडिशनल सीपी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल जांच जारी है.
बता दें कि जान गंवाने वाली यशोदा देवी परिवार के साथ रहती थी. यशोदा के पति की करीब 10 साल पहले मौत हो चुकी है. यशोदा का बेटा बिजेंदर दिव्यांग था. घर की तीसरी मंजिल पर बिजेंदर का भाई धर्मेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा है.
सीसीटीवी के जरिये तलाशी जा रहे हत्यारे
इस मामले में एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी. मौके पर गए और निरीक्षण किया. इस पूरी वारदात के बाबत एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि लूट के बाद हत्या का एंगल निकल कर नहीं आया है. मृतक महिला के दूसरे बेटे ने सभी सामान घर पर दिखा दिया है. घनी आबादी वाला इलाका है. बावजूद इसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में कोई रंजिश भी हो सकती है. फिलहाल पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है. जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा.
यह भी जानें
दिनेश कुमार पी (एडिशनल कमिश्नर, गाजियाबाद) का कहना है कि फर्स्ट फ्लोर पर यशोदा और उनका बीच वाला लड़का लालू रहता था. उनकी डेड बॉडी उनके कमरे में मिली. चेहरे पर धारदार हथियार से चोट हैं. बाकी उस घर का एक ही एंट्रेंस हैं और छत के रास्ते पर भी चारों तरफ घनी आबादी है तो हर पहलू पर हम लोग जांच कर रहे हैं. तहरीर ली जा रही है। पोस्टमार्टम के लिए बॉडी भेज दी गई है। बाकी कोई लॉ एंड ऑर्डर का इश्यू नहीं है. कोई रंजिश भी नहीं बताई जा रही है. हम हर पहलू पर काम कर रहे हैं और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह जानकारी भी दी कि उनके छोटे पुत्र आकाश के द्वारा वहां हमारे सामने डेढ़ पौने दो लाख रुपये कैश, चांदी और गोल्ड की ज्वैलरी उसी जगह से उसी कमरे से रिकवर करके दी गई है, तो इसलिए वो लूट और डकैती का एंगल नहीं है.
ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
