Home Latest News & Updates MP News : ठंड से ठिठुरा भोपाल, 37 जिलों में शीत लहर का अलर्ट… क्या 10 साल पुराना टूटेगा का रिकॉर्ड?

MP News : ठंड से ठिठुरा भोपाल, 37 जिलों में शीत लहर का अलर्ट… क्या 10 साल पुराना टूटेगा का रिकॉर्ड?

by Sachin Kumar
0 comment
Madhya Pradesh Bhopal shivered cold wave alert 37 districts

MP News : मध्य प्रदेश में ठंड का अपना कहर बरपा रही है और कई जिलों में शीत लहर भी चल रही है. साथ ही 9 जिलों के पेड़-पौधों की पत्तियों पर बर्फ जमने की संभावना जताई गई है.

भोपाल/नितिन ठाकुर : मध्य प्रदेश में ठंड अपने चरम पहुंचने लगी है और मौसम विभाग ने प्रदेश के 37 जिलों में शीतलहर चलने अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, 9 जिलों में पेड़-पौधों की पत्तियों पर बर्फ जमने की संभावना जताई गई है. शनिवार-रविवार की रात नर्मदापुरम जिले में स्थित हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान गिरकर 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इस बार की ठंड को देखते हुए लग रहा है कि पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है. इसके अलावा प्रदेश की राजधानी भोपाल भी ठंड से ठिठुर गया.

बर्फीली हवा के कारण कड़ाके की ठंड पड़ी

रविवार को भोपाल में 4.5 डिग्री पारा दर्ज किया गया था और मौसम विभाग ने बताया उत्तर प्रदेश से बर्फीली हवा आने से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि आने वाले 48 घंटों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और उसके बाद हल्की राहत मिलने की संभावना है. प्रदेश के पांचों बड़े शहरों में रात में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इसी कड़ी में भोपाल में 4.2, ग्वालियर 5.2, जबलपुर 4.0, उज्जैन 6.8 और इंदौर में पारा 9.4 डिग्री दर्ज किया गया.

MP में किस जगह पर रहा कितना तापमान

मध्य प्रदेश की कल्याणपुर और पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी रही जहां तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि उमरिया 2.3, मंडला 2.5, गिरवर 2.8, अमरकंटक 3.2, रायसेन-राजगढ़ 3.8, नौगांव 4.0, मलाजखंड 4.6, रीवा 5.2, सतना-टीकमगढ़ 5.5, खंडवा 6.0, गुना 6.4, दमोह 6.5, बैतूल 6.7, सीधी 6.8, छिंदवाड़ा 6.9, रतलाम 7.2, खरगोन 7.8, नरसिंहपुर 8.4, सागर 8.6, धार 8.8, नर्मदापुरम 8.9 और सिवनी में 9.0 डिग्री दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- संभल में 46 साल बाद खोला गया मंदिर का ताला, अंदर मिली हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग; जिले में मची हलचल!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?