हादसे के बाद पुलिस, नगर निकाय और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों ने बचाव अभियान शुरू किया. शव को रविवार रात करीब एक बजे टैंक से निकाला गया.
Shivpuri: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक आवासीय परिसर में खुले सीवेज टैंक में गिरने से 15 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट फड़ा. स्थानीय लोग विरोध जताते हुए घटनास्थल पर धरने पर बैठ गए. इंस्पेक्टर कृपाल सिंह राठौर ने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब 8 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के संतुष्टि अपार्टमेंट में हुई. गुस्साए निवासियों ने रविवार सुबह दुर्घटना स्थल के पास विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें इमारत के मालिक की गिरफ्तारी और अपार्टमेंट के निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग की गई.
बच्चों के शोर मचाने पर पहुंचे लोग
लड़की परिसर में खेल रही थी. इस दौरान वह अनजाने में पुराने सीवेज टैंक के जंग लगे ढक्कन पर चढ़ गई. ढक्कन पर चढ़ते ही लड़की ने अपना संतुलन खो दिया और 15 फुट गहरे टैंक में गिर गई. यह देख उसके साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिससे स्थानीय निवासी मौके पर आ गए. पुलिस ने कहा कि लड़की का छोटा भाई, जो उसके ठीक पीछे था, बाल-बाल बच गया, जब एक राहगीर ने उसे समय रहते संभाल लिया. निवासियों ने लड़की की चप्पल पानी पर तैरती देखी, लेकिन उसे ढूंढ नहीं पाए. राठौर ने कहा कि अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया. जिसके बाद पुलिस, स्थानीय नगर निकाय और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों ने बचाव अभियान शुरू किया.
अपार्टमेंट के मालिक के खिलाफ केस दर्ज
उन्होंने कहा कि शव को रविवार रात करीब एक बजे टैंक से निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि टैंक बेहद असुरक्षित स्थिति में था और ढक्कन पूरी तरह क्षतिग्रस्त था. प्रारंभिक जांच अपार्टमेंट के मालिक की लापरवाही की ओर इशारा करती है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के पिता रवि बधोरिया की शिकायत पर संतुष्टि अपार्टमेंट के मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. गुस्साए निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और अपार्टमेंट के मालिक पर टैंक की खतरनाक स्थिति के बारे में बार-बार की गई शिकायतों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ के पास बड़ा हादसा: हेलिकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत, सीएम धामी ने जताया गहरा शोक
