Home Latest News & Updates ‘आपके पास वोट हैं, तो मेरे पास फंड है; मना किया तो…’ जानें वोटर्स से ऐसा क्यों बोले अजित पवार

‘आपके पास वोट हैं, तो मेरे पास फंड है; मना किया तो…’ जानें वोटर्स से ऐसा क्यों बोले अजित पवार

by Sachin Kumar
0 comment
Ajit Pawar tells electors

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में नगर पंचायत चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं और उससे पहले राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इस दौरान अजित पवार ने भी एक जनसभा को संबोधित किया.

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने बारामती से चुनाव अभियान शुरू कर दिया है और इस दौरान उन्होंने बारामती के तहसील मालेगांव नगर में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां पर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कड़ा संदेश दिया और कहा कि मैं कोई संत नहीं हूं, मुझे आप लोगों ने वोट दिया होगा. लेकिन आप लोगों ने मेरे साथ धोखा किया तो मैं भी आपको पूरा जवाब दूंगा. इस बीच उन्होंने वोटर्स यह भी कहा कि अगर वह अपनी पार्टी के उम्मीदवार को चुनते हैं तो फिर वह पक्का करेंगे कि शहर के लिए किसी भी स्तर पर फंड कमी न हो. लेकिन अगर उन्होंने रिजेक्ट किया तो, वह भी रिजेक्ट कर देंगे.

फंड की नहीं होगी कोई कमी : पवार

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के सुप्रीमो अजित पवार ने शुक्रवार को बारामती तहसील में मालेगांव नगर पंचायत के चुनाव के लिए कैंपेन कर रहे थे. खास बात यह है कि महायुति की सरकार में उनके पास फाइनेंस पोर्टफोलियो है. उन्होंने कहा कि अगर आप लोग सभी 18 NCP उम्मीदवारों को चुनते हैं तो मैं इस बात को पक्का करूंगा कि शहर को फंड की कोई कमी न हो. लेकिन अगर आप लोग इन्हें नहीं चुनते हैं तो मैं भी फंड के लिए मना कर दूंगा. अगर आप लोगों के पास वोट हैं तो मेरे पास फंड है. इस बयान के बाद अजित पावर की विपक्ष जमकर आलोचना कर रहा है, जिसमें मुख्य रूप से शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अजित पवार वोटरों को धमकाने का काम कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल

अंबादास दानवे ने कहा कि मंत्रालय को फंड आम लोगों के टैक्स के पैसे से दिया जाता है, अजित पवार के घर से नहीं लाया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर पवार जैसा नेता वोटरों को सीधे तौर पर धमका रहा है तो इस हिसाब से इलेक्शन कमीशन क्या कर रहा है? दूसरी तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अजित पवार कहते हुए दिख रहे हैं कि मैं पुलिसवालों से कह रहा हूं कि मेरे जो उम्मीदवार हैं, उनकी कुर्सियां स्टेज के सामने लगाओ. मैं कहता हूं कि तुरंत लगाओ… अरे निकालों कुर्सियां. समझ नहीं आ रहा है क्या? बता दें कि नगर पंचायतों के चुनाव 2 दिसंबर को होने वाले हैं. इस बीच पवार की NCP और BJP के सपोर्ट वाले पैनल ने मालेगावं में गठबंधन बनाकर चुनावी मैदान में उतरी है.

यह भी पढ़ें- अखिलेश का EC पर बड़ा आरोपः हर विधानसभा क्षेत्र से काटे जा रहे 50,000 से ज्यादा लोगों के नाम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?