G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जोहान्सबर्ग में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की.
G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जोहान्सबर्ग में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की. मोदी ने दक्षिण अफ्रीका द्वारा आयोजित G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से इतर स्टारमर और गुटेरेस से मुलाकात की. मोदी ने कहा कि जोहान्सबर्ग में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात अद्भुत रही. इस वर्ष भारत-ब्रिटेन साझेदारी में नई ऊर्जा आई है और हम इसे कई क्षेत्रों में आगे बढ़ाते रहेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुटेरेस के साथ उनकी बहुत ही उपयोगी बातचीत हुई. जी-20 नेताओं की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने वैश्विक विकास मानदंडों पर गहन पुनर्विचार का आह्वान किया. उन्होंने नशीली दवाओं-आतंकवाद के गठजोड़ का मुकाबला करने के लिए एक जी-20 पहल और एक वैश्विक स्वास्थ्य सेवा प्रतिक्रिया टीम की स्थापना का प्रस्ताव रखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहानिसबर्ग में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की.

भारत-इटली का रक्षा, सुरक्षा पर जोर
दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय विचार-विमर्श में भाग लेते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही भारत-इटली के मजबूत संबंधों में प्रगाढ़ता पर संतोष जाहिर किया. मुलाकात में दोनों ने रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया. अफ्रीका की धरती पर आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक विकास के पैमानों को नए सिरे से सोचने की जरूरत पर जोर दिया. ‘सबको साथ लेकर समावेशी और टिकाऊ आर्थिक विकास’ विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जी-20 ने भले ही दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को दिशा दी हो, लेकिन मौजूदा विकास मॉडल ने बड़ी आबादी को संसाधनों से दूर रखा है और प्रकृति के अत्यधिक दोहन को बढ़ावा दिया है, जिसका असर अफ्रीकी देशों में सबसे ज्यादा महसूस होता है.
ऑस्ट्रेलियाई पीएम से भी संबंधों पर चर्चा
इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. जोहानिसबर्ग के होटल में जुटे भारतीय समुदाय ने सांस्कृतिक छटा बिखेरते कई कार्यक्रम पेश किए. बच्चों ने गणेश प्रार्थना और शांति मंत्र का पाठ किया. वहीं, एक महिला कलाकार ने सुदूर महाद्वीप में गंगा की महिमा का बखान करते हुए भजन गाया. पीएम मोदी ने जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा एवं सुरक्षा, आवश्यक खनिजों और कारोबार व निवेश की दिशा में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. लोगों के बीच परस्पर संबंधों में प्रगति की समीक्षा भी की गई. प्रधानमंत्री के दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के कुछ ही घंटे बाद हुई इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने दुनियाभर में चुनौती बने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता जताई.
ये भी पढ़ेंः ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो गिरफ्तार, 27 साल रहेंगे जेल में, तख्ता पलट के आरोप में सख्त सजा
