Home Latest News & Updates राजस्थान दिवसः मुख्यमंत्री ने दिया आदेश- अब सीधे लाभार्थियों के खाते में जाएगा पैसा, समय से पूरी हों योजनाएं

राजस्थान दिवसः मुख्यमंत्री ने दिया आदेश- अब सीधे लाभार्थियों के खाते में जाएगा पैसा, समय से पूरी हों योजनाएं

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
CM Bhajanlal

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए कि वर्ष 2024-25 में विभागवार निर्धारित की गई राशि का नियमानुसार एवं समुचित व्यय सुनिश्चित किया जाए.

Jaipur: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को मिलने वाली सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेजे जाएं. मुख्यमंत्री शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न विभागों की परियोजनाओं एवं योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2024-25 में विभागवार निर्धारित की गई राशि का नियमानुसार एवं समुचित व्यय सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बजट घोषणाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोककल्याण से जुड़ी योजनाओं के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध करवाए है, ताकि आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों का सुगमता एवं तत्परता से लाभ मिल सके. बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः आक्रांताओं का महिमामंडन करने वालों पर जमकर बरसे योगी, बताया देशद्रोह, कहा- नया भारत नहीं करेगा स्वीकार

  • राजस्थान से शैलेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?