Home Latest News & Updates सेक्स वर्कर्स के लिए EC की बड़ी पहल, 2-3 दिसंबर को रेड लाइट एरिया में लगेंगे स्पेशल SIR कैंप

सेक्स वर्कर्स के लिए EC की बड़ी पहल, 2-3 दिसंबर को रेड लाइट एरिया में लगेंगे स्पेशल SIR कैंप

by Live Times
0 comment
SIR Camps for Sex Workers

SIR Camps for Sex Workers: सोनागाछी जैसे रेड लाइट एरिया में काम करने वाली सेक्स वर्कर्स के लिए चुनाव आयोग स्पेशल कैंप लगाने जा रहा है.

30 November, 2025

SIR Camps for Sex Workers: उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस समय बिहार की तर्ज पर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया चल रही है. इसी क्रम में चुनाव आयोग ने कोलकाता में एक बड़ी पहल शुरू की है. सोनागाछी जैसे रेड लाइट एरिया में काम करने वाली सेक्स वर्कर्स के लिए चुनाव आयोग स्पेशल कैंप लगाने जा रहा है, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया हर एक की भागीदारी सुनिश्चित हो सके.

2 और 3 दिसंबर को लगेंगे स्पेशल कैंप

एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग 2 और 3 दिसंबर को कोलकाता के रेड-लाइट इलाकों में स्पेशल कैंप लगा सकता है. यह कैंप वोटर रोल के चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान सेक्स वर्कर्स को आ रही मुश्किलों को दूर करने के लिए लगाए जा सकते हैं. SIR का शुरुआती फेज 4 दिसंबर तक चलेगा, जबकि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 9 दिसंबर को पब्लिश होने वाली है. अधिकारी ने कहा, “इस टाइमलाइन के बावजूद, आयोग ने शुरुआती फेज खत्म होने से पहले कैंप लगाने का फैसला किया है.”

फार्म भरने से डरी सेक्स वर्कर

21 नवंबर को, सेक्स वर्कर्स के साथ काम करने वाले तीन संगठनों – सोसाइटी ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट एंड सोशल एक्शन, उषा मल्टीपर्पस को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और अमरा पदातिक ने चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO) को ईमेल करके एन्यूमरेशन में आ रही बड़ी दिक्कतों के बारे में बताया. अमरा पदातिक एडवोकेसी ऑफिसर महाश्वेता मुखर्जी शनिवार को CEO के ऑफिस गए और सोनागाछी, सेठबगान, रामबगान, जोरबगान, किडरपोर, कालीघाट और बोबाजार में समस्याओं की डिटेल में एक फॉर्मल लेटर सौंपा. अमरा पदातिक की सेक्रेटरी शताब्दी साहा ने कहा कि कई सेक्स वर्कर फॉर्म भरने के डर से इलाकों से भाग गई हैं. उन्होंने 2 दिसंबर को कैंप लगाने का अनुराध किया.

CEO खुद जा सकते हैं कैंप

अधिकारी ने बताया, ” CEO मनोज अग्रवाल ने सोनागाछी समेत रेड-लाइट इलाकों में खास सुनवाई की सुविधा देने का वादा किया. CEO ने डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर और इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर को रेड-लाइट इलाकों में सेक्स वर्कर्स की मदद के लिए अधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया.” अपने जवाब में, CEO के ऑफिस ने कहा कि गिनती से जुड़ी समस्याओं को मौके पर ही हल करने के लिए 2 और 3 दिसंबर को लिस्टेड इलाकों में अधिकारियों को भेजा जाएगा और स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे. CEO ने यह भी बताया कि वह खुद किसी कैंप में जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में तेज रफ्तार ने ली जान! वसंत कुंज में मर्सिडीज ने 3 को रौंदा, 23 साल के युवक की मौत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?