Home Latest News & Updates निलंबित BRS नेता कविता ने पार्टी और MLC पद छोड़ा, पूर्व मंत्री टी. हरीश राव पर साधा निशाना

निलंबित BRS नेता कविता ने पार्टी और MLC पद छोड़ा, पूर्व मंत्री टी. हरीश राव पर साधा निशाना

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
BRS Leader Kavita

BRS Leader Kavita: पार्टी से निलंबन के बाद कविता ने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने की घोषणा की. वह पार्टी संस्थापक और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी हैं.

BRS Leader Kavita: के.चंद्रशेखर राव (KCR) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) से निलंबन के एक दिन बाद वरिष्ठ नेता के. कविता ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने चचेरे भाई और पूर्व मंत्री टी. हरीश राव पर निशाना साधा. पार्टी से निलंबन के बाद कविता ने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने की घोषणा की. वह पार्टी संस्थापक और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी हैं. उन्होंने संकेत दिया कि उनके पिता केसीआर पर काफी दबाव था कि वे कविता के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि वह किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रही हैं और समर्थकों के साथ उचित विचार-विमर्श के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. के. कविता ने हरीश राव पर केसीआर परिवार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया. अपने समर्थकों की मौजूदगी में के. कविता ने हरीश राव पर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के साथ मौन सहमति रखने का आरोप लगाया.

कभी किसी पद का ललाच नहीं

के. कविता ने कहा कि मैंने कभी किसी पद की आकांक्षा नहीं रखी. मैं विधान परिषद अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र भेज रही हूं. के. कविता ने कहा कि मैं केसीआर को बीआरएस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा भेज रही हूं. कविता ने कहा कि उनके भाई और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव को हरीश राव की कथित साजिशों से सावधान रहना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि जब उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया गया, तो उनके भाई ने उनका साथ नहीं दिया. कविता ने आरोप लगाया कि कालेश्वरम सिंचाई परियोजना में कथित अनियमितताओं को लेकर केसीआर के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की जांच उनके चचेरे भाइयों हरीश राव और संतोष राव के भ्रष्टाचार के कारण हुई थी. कविता ने आरोप लगाया कि कालेश्वरम सिंचाई परियोजना में कथित अनियमितताओं को लेकर केसीआर के खिलाफ कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित सीबीआई जांच उनके चचेरे भाइयों हरीश राव और संतोष कुमार के भ्रष्टाचार के कारण थी. कविता के अनुसार, मैं रामू अन्ना (के टी रामाराव) से अनुरोध कर रही हूं.

परिवार को विभाजित करने का षड्यंत्र

कहा कि हरीश या संतोष आज आपके साथ अच्छा व्यवहार करने का दिखावा कर सकते हैं, लेकिन, वे हमारे शुभचिंतक नहीं हैं. वे तेलंगाना के लोगों या केसीआर के शुभचिंतक नहीं हैं. आप उन्हें दूर रखें और बीआरएस के कट्टर कार्यकर्ताओं को जन आंदोलन आयोजित करने के लिए साथ ले जाए. तब बीआरएस जीवित रहेगा और पिता (केसीआर) की प्रतिष्ठा धूमिल नहीं होगी. कविता ने अपने पिता से राजनीतिक स्थिति से अवगत रहने का आग्रह किया. कहा कि मैं मुद्दों पर स्पष्टवादी हूं.आज मेरी बलि दी गई. लेकिन रामू अन्ना और आप (केसीआर) के आसपास भी यही खतरा मंडरा रहा है. अंततः बीआरएस हड़पने की साजिश के तहत मुझे खत्म कर दिया गया. उन्होंने अपने और अपने परिवार के खिलाफ कथित साजिशों को रेवंत रेड्डी और हैश राव द्वारा अतीत में साझा की गई एक हवाई यात्रा से जोड़ा. कविता ने कहा कि हमारे परिवार को विभाजित करने के लिए षड्यंत्र शुरू हुआ. कविता ने रेवंत रेड्डी और हरीश राव से हवाई यात्रा की पुष्टि या खंडन करने के लिए कहा.

ये भी पढ़ेंः ‘कांग्रेस सबसे बड़ी वोट चोर…’ BJP बोली- EC को राहुल के सहयोगियों की जांच करनी चाहिए

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?