इस मामले में तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्रा ने देवरिया के कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने कहा कि जांच जारी है, जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
UP : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्ट्रांग रूम में रखा 330 डिजिटल टैबलेट गायब हो गया. ये सभी टैबलेट छात्रों को बांटने के लिए आए थे. इस मामले में पुलिस एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के बीच वितरण के लिए आए 330 डिजिटल टैबलेट देवरिया सदर तहसील के एक स्ट्रांग रूम से गायब हो गए हैं. इस मामले में एक कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
राजस्व विभाग का कर्मचारी हिरासत में
अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने टैबलेट की देखरेख के लिए जिम्मेदार राजस्व विभाग के कर्मचारी राकेश श्रीवास्तव को उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस मामले में तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्रा ने देवरिया के कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने बताया कि कॉलेज के छात्रों में बांटने के लिए आए टैबलेट सदर तहसील में बने स्ट्रांग रूम में रखे गए थे.
स्टॉक का मिलान करने पर खुला मामला
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्टॉक का मिलान करने पर 330 टैबलेट गायब पाए गए. शर्मा ने बताया कि नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौंडिल्य की जांच में स्टॉक के संरक्षक के तौर पर तैनात श्रीवास्तव की लापरवाही सामने आई है. कौंडिल्य को दिए बयान में श्रीवास्तव ने दावा किया है कि 19 मई की रात को कोई व्यक्ति स्ट्रांग रूम में घुस आया था. अगले दिन जब उसे दरवाजे पर नया ताला लगा मिला तो उसने उसे तोड़ दिया और नया ताला लगा दिया, लेकिन घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी.
जल्द होगा घटना का खुलासाः ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
जांच के मुताबिक टैबलेट को अधिकारियों की जानकारी के बिना स्ट्रांग रूम के अलावा दूसरे कमरे में भी रखा गया था. शर्मा ने बताया कि श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी से ताला बदलने और किसी सक्षम अधिकारी को सूचना दिए बगैर 330 टैबलेट गबन करने का आरोप है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने कहा कि जांच जारी है, जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेः दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का किया भंडाफोड़, 5 करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ 5 तस्कर रफ्तार
