यह घटना उस समय हुई जब अभिषेक अग्रवाल शुक्रवार को अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना करने के बाद घर लौटने के लिए अपनी खड़ी कार की ओर जा रहे थे.
Mathura (UP): मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में मंदिर दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को अक्सर बंदरों की धमाचौकड़ी का शिकार होना पड़ता है. ये बंदर भक्तों के चश्मे, टोपी और भोजन लेकर भाग जाते हैं. अलीगढ़ के हीरा व्यापारी अभिषेक अग्रवाल और उनका परिवार उस समय स्तब्ध रह गए जब एक बंदर ने वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के दर्शन के दौरान उनका 20 लाख रुपये के आभूषणों से भरा हैंडबैग छीन लिया.
आठ घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ाया बंदर
हालांकि, अग्रवाल परिवार पर ईश्वर की कृपा रही और आठ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस बंदर को पकड़ने में सफल रही. जिससे अग्रवाल परिवार का हैंडबैग वापस मिल गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब अभिषेक अग्रवाल शुक्रवार को अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना करने के बाद घर लौटने के लिए अपनी खड़ी कार की ओर जा रहे थे. इस दौरान अचानक गली में एकत्र हुए बंदरों के झुंड में से एक बंदर ने उनके हाथ से हैंडबैग छीन लिया जिसमें 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य के हीरे के आभूषण थे.
पुलिस ने मालिक को सौंप दिया बैग
पहले तो पीड़ित परिवार ने खुद बंदर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन जब वे असफल हो गए तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी. क्षेत्राधिकारी (सदर) संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने बंदर की पहचान कर उसे घेर लिया. सिंह ने बताया कि कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार उन्होंने बैग को सुरक्षित वापस पा लिया और उसके मालिक को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि प्रशासन मथुरा-वृंदावन के धार्मिक पर्यटन क्षेत्र में बंदरों के आतंक को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठा रहा है.
ये भी पढ़ेंः बहन की झोली में खुशियों का संसारः पुलिस वाले बने घराती, बेसहारा बिटिया की कराई शादी
