Home Latest News & Updates एक और शख्स बना ‘अतुल सुभाष’, आत्महत्या से पहले 7 मिनट के लंबे वीडियो में बताई मौत की सच्चाई

एक और शख्स बना ‘अतुल सुभाष’, आत्महत्या से पहले 7 मिनट के लंबे वीडियो में बताई मौत की सच्चाई

by Live Times
0 comment
Atul Subhash Case : अभी देश अतुल को भूला नहीं था कि बरेली के एक और युवक ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली है.

Atul Subhash Case : अभी देश अतुल को भूला नहीं था कि बरेली के एक और युवक ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली है.

Atul Subhash Case : बेंगलुरु AI इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा ही एक और मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने से पहले व्यक्ति ने करीब 7 मिनट का वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया जिसके बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तैजी से वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने अब वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस वायरल वीडियो में युवक ने अपनी पत्नी, सास और पत्नी के मुंहबोले जीजा पर गंभीर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर ठाकुरान गांव में 25 जनवरी को सुरेंद्र सिंह नाम के एक युवक ने
आत्महत्या कर ली. सुरेंद्र ने मरने से पहले करीब 7 मिनट का वीडियो भी बनाया. इस वीडियो को उसने अपने रिश्तेदार को भेजा जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास और पत्नी के मुंहबोले जीजा पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.

साझा किया दुख

इस वीडियो के जरिए सुरेंद्र ने अपने व्यक्तिगत दुखों को साझा किया. आत्महत्या से पहले जो वीडियो भेजा उसमें उसने अपने दर्द और मानसिक यातनाओं का बखूबी बयान किया उसने कहा कि उसकी शादी 2020 में हुई थी और उसे उम्मीद थी कि अब उसकी जिंदगी सुधरेगी लेकिन उसके बाद स्थिति पूरी तरह से उलट गई. सुरेंद्र ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ संबंध था और उसकी मां, यानी उसकी सास भी इस संबंध को स्वीकार करती थी. वह बताता है कि उसकी पत्नी और सास की सोच थी कि वह 15 दिन ससुराल में रहकर और 15 दिन मायके में रहकर अपना समय बिताएंगी जो कि विवाह के उद्देश्य और पारिवारिक जिम्मेदारियों के खिलाफ था.

झूठे केस में फंसाया

वायरल हो रहे वीडियो में सुरेंद्र ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और सास ने मिलकर उसे मुकदमे में फंसवाया और उसके जीवन को नर्क बना दिया. सुरेंद्र के मुताबिक उसकी पत्नी के प्रेमी से उसकी बार-बार पिटाई भी करवाई गई थी और उसे धमकियां दी गई थीं कि वह 15-20 लाख रुपए देकर इस समस्या का हल निकाले लेकिन सुरेंद्र के लिए यह स्थिति बहुत कठिन हो गई थी. वीडियो में वह कहता है कि उसे कभी भी कोई मदद नहीं मिली, न पुलिस से और न ही कानून से .वह यह महसूस करता था कि एक लड़का होने के कारण उसकी किसी भी परेशानी पर कोई ध्यान नहीं देता.

आत्महत्या ही था आखिरी विकल्प

इस मानसिक उत्पीड़न ने उसे आत्महत्या करने पेर मजबूर कर दिया. सुरेंद्र के लिए यह फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन हालात ही कुछ ऐसे बन गए कि उसे खुद को समाप्त करने के अलावा और कोई रास्ता नजर नहीं आया. सुरेंद्र ने वीडियो में अपनी मानसिक स्थिति को बहुत ही भावुक तरीके से व्यक्त किया. उसने कहा कि वह अपनी मां-पिता से बहुत प्यार करता है और चाहता है कि सरकार उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई न करे. उसने यह भी कहा कि उसका शव पोस्टमार्टम न कराया जाए ताकि उसके परिवार को और अधिक दुख न हो.

पुलिस को दी सूचना

इस घटना के बाद सुरेंद्र के रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचना दी और उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और सुरेंद्र की पत्नी, सास और मुंहबोले जीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच में चुटी है.

यह भी पढ़ें: किन किसानों को मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ, जारी हुई तारीख; इस तरह कर सकते हैं चेक

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?