Home Latest News & Updates नरेन्द्र मोदी पर बयान देकर Congress सांसद Imran Masood बुरे फंसे! विशेष अदालत ने तय किए आरोप

नरेन्द्र मोदी पर बयान देकर Congress सांसद Imran Masood बुरे फंसे! विशेष अदालत ने तय किए आरोप

by Sachin Kumar
0 comment
Congress MP Imran Masood Narendra Modi statement supports Special court allegation

Saharanpur News : कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने साल 2014 में नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बयान दिया था, जिसके बाद अब MP-MLA कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं.

23 October, 2024

Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहरानपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में सहारनपुर की विशेष अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं, इमरान मसूद ने जब यह टिप्पणी की थी उस दौरान नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. कांग्रेस सांसद के ऊपर आरोप तय होने के बाद मामला कोर्ट में चलेगा.

दो साल की सजा मिलते ही गंवानी पड़ेगी सांसदी

कांग्रेस सांसद को अगर दो साल की सजा मिलती है तो उनको अपनी सांसदी तक भी गंवानी पड़ सकती है. मामले को लेकर सरकारी वकील गुलाब सिंह ने बुधवार को बताया कि विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष MP-MLA कोर्ट के न्यायाधीश मोहित शर्मा के समक्ष मंगलवार को आरोप तय कर दिए गए. उन्होंने आगे बताया कि इमरान मसूद के खिलाफ 27 मार्च, 2014 को कुसुम वीर सिंह ने मामला दर्ज कराया था और वह उस वक्त देवबंद कोतवाली की प्रभारी थीं.

नरेन्द्र मोदी को टुकड़े-टुकड़े करने की दी थी धमकी

इमरान मसूद पर आरोप है कि देवबंद थाना क्षेत्र के लबकरी गांव की एक चुनावी सभा के लिए उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान देते हुए टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी थी. इसके अलावा कांग्रेस सांसद ने बहुजन समाज पार्टी के दोनों नेताओं के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. सरकारी वकील ने बताया कि मसूद के खिलाफ MP-MLA कोर्ट में 19 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. जब इमरान मसूद ने यह विवादित बयान दिया था उस दौरान काफी हंगामा हुआ था और भाषण का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें- Bengaluru: बेंगलुरु में कुदरत का कहर, भारी बारिश से 7 मंजिला इमारत ढही, 5 लोगों की मौत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?