Home Latest News & Updates हापुड़ में भीषण हादसाः ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पांच लोगों की मौत, मृतकों में चार बच्चे भी, नहीं जले चूल्हे

हापुड़ में भीषण हादसाः ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पांच लोगों की मौत, मृतकों में चार बच्चे भी, नहीं जले चूल्हे

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
road accident

हादसा हापुड़ थाना क्षेत्र में बुलंदशहर रोड स्थित मिनीलैंड स्कूल के पास हुआ. दानिश सभी बच्चों को एक ही बाइक पर बैठाकर लौट रहा था. मृतकों में पिता और दो बेटियां भी शामिल हैं.

Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसे में चार बच्चों सहित पांच की मौत हो गई. सभी एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इस दौरान गलत दिशा से आकर एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा हापुड़ थाना क्षेत्र में बुलंदशहर रोड स्थित मिनीलैंड स्कूल के पास हुआ. इस संबंध में एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि हादसे में बाइक सवार पांचों की मौत हो गई.

हाफिजपुर क्षेत्र में पड़ाव के पास हुआ हादसा

हापुड़ के रफीकनगर मोहल्ला निवासी राजमिस्त्री दानिश (36) अपनी दो बेटियों माहिरा (6), समायरा (5) के अलावा भाई सरताज के बेटे समर (8) और दोस्त रफीकनगर निवासी वकील के बेटे माहिम (8) को लेकर गुलावठी के गांव मिठ्ठेपुर गए थे. दानिश सभी बच्चों को एक ही बाइक पर बैठाकर लौट रहा था. मृतकों में पिता और दो बेटियां भी शामिल हैं. बुधवार रात साढ़े दस बजे के करीब बाइक में चारों बच्चों को बैठाकर दानिश वापस गांव आ रहा था. हाफिजपुर क्षेत्र में पड़ाव के पास गलत दिशा से आए ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी.

हादसे के बाद ट्रक छोड़ चालक फरार

हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार चार बच्चों समेत पांचों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया. ट्रक का चालक मौके से भाग गया. दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. सीओ अनीता सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सभी को अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. हादसे के बाद रफीकनगर मोहल्ले में मातम छा गया. घरों में चूल्हे तक नहीं जले. उधर, पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में डबल मर्डर, मालकिन की डांट से नाराज नौकर ने मां-बेटे को उतारा मौत के घाट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?