Home Latest दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ के लिए केंद्र देगा 2100 करोड़ का उपहार, पहली किस्त हुई जारी

दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ के लिए केंद्र देगा 2100 करोड़ का उपहार, पहली किस्त हुई जारी

by Sachin Kumar
0 comment
Maha Kumbh Mela 2025 Anti-drone driver deployed police Yogi government

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए केंद्र सरकार ने सहायता राशि देने का एलान किया है, जिसके लिए पहली किस्त भी जारी कर दी है.

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम ‘महाकुंभ 2025’ के लिए केंद्र ने बड़ा बड़ा एलान किया है. यूपी सरकार की तरफ से आग्रह करने के बाद केंद्र सरकार ने स्पेशल अनुदान राशि 2100 करोड़ देने की बात कही है और इसी कड़ी में पहली किस्त के रूप में 1050 करोड़ रुपये भी रिलीज कर दिए हैं. आपको बताते चलें कि प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक महाकुंभ चलने वाला है.

केंद्र से पहले UP सरकार ने दी राशि

महाकुंभ 2025 के लिए केंद्र से पहले योगी सरकार 5435.68 करोड़ रुपए भव्य, दिव्य और डिजिटल महाकुम्भ के लिए रिलीज कर चुकी है. यूपी सरकार की तरफ जारी की गई राशि महाकुंभ 2025 को सफल बनाने वाली 421 परियोजनाओं पर यह धनराशि खर्च की जा रही है. वहीं, प्रदेश सरकार की ओर से अब तक 3461.99 लाख रुपये दे दिए गए हैं. इसके अलावा विभिन्न विभागों (लोक निर्माण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, सेतु निगम, पर्यटन विभाग, सिंचाई, नगर निगम प्रयागराज) द्वारा चल रही 125 परियोजनाओं के लिए भी 1636 करोड़ दिए गए हैं.

सड़कों का होगा चौड़ीकरण

इसके अलावा महाकुंभ के अंतर्गत चलने वाली योजनाओं में रेलवे ओवरब्रिज, रेलवे अण्डरब्रिज, सड़कों का सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण करना भी शामिल है. साथ ही स्मार्ट बनाने के लिए सभी चौराहों का थीम बेस्ड ब्यूटीफिकेशन करना, आईटी बेस्ट मॉनिटरिंग और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था का भी संचालन किया जाएगा. साथ ही डिजिटल कुंभ म्यूजियम का निर्माण एवं पर्यटन रूट सर्किट का भी निर्माण किया जाएगा. वहीं, श्रद्धालु, पर्यटकों और दर्शनार्थियों के लिए स्नान करने की भी व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़ें- ‘ब्रिटिश काल के कानून से आजादी मिली’, PM मोदी बोले- प्राथमिकी दर्ज होने के 3 साल के भीतर मिलेगा न्याय

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00