Home Latest News & Updates फर्जीवाड़े पर सरकार गंभीर, यूपी के इस जिले में हो रहा सत्यापन, कार्डधारकों को भारी पड़ सकती है ये भूल

फर्जीवाड़े पर सरकार गंभीर, यूपी के इस जिले में हो रहा सत्यापन, कार्डधारकों को भारी पड़ सकती है ये भूल

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Ration card

शासन के निर्देश पर प्रशासन का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए कोटेदारों को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है.

Hathras: उत्तर प्रदेश सरकार राशन कार्ड में हो रहे फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए गंभीर है. सरकार का मानना है कि फर्जीवाड़े के चलते पात्र लोगों को योजनाओं का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिससे शासन की योजनाएं जमीनी स्तर पर मूर्त रूप नहीं ले पा रही हैं. सरकार राशन कार्डों में दर्ज यूनिट का ई-केवाईसी करा रही है, जिससे फर्जीवाड़े पर रोक लग सके. जिला प्रशासन अब तक हाथरस जिले में करीब 8 लाख यूनिट का सत्यापन करा चुका है. E-KYC के दौरान जिस राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा पाया जाएगा, उन लोगों को राशन से हाथ धोना पड़ सकता है. ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि जून से बढ़ाकर अगस्त कर दी गई ताकि समय से ई केवाईसी लोग करा सकें. शासन के निर्देश पर प्रशासन का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए कोटेदारों को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है.

E-KYC की अंतिम तिथि 31 अगस्त

हाथरस जिले में दो लाख 90 हजार कार्ड धारक हैं और कुल 11 लाख यूनिट हैं. मगर 1.93 लाख से अधिक सदस्य ई-केवाईसी कराना भूल गए हैं, जबकि इनमें करीब नौ लाख यूनिट की E-KYC हो गई है. ये भूल कार्ड धारकों को भारी पड़ सकती है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और पारदर्शी बनाने के लिए आपूर्ति विभाग की ओर से सभी उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से राशन कार्ड धारक परिवार के प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी (इलेक्ट्रानिक नो योर कंज्यूमर) कराई जा रही है. इसके लिए शासन की ओर से 30 जून तक का समय निर्धारित की थी मगर ई केवाईसी कराने से हाथरस समेत प्रदेश भर में गरीब परिवार रह गए तो मजबूरन तारीख को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है. प्रशासन ने कहा कि यदि उपभोक्ता E-KYC नहीं कराते हैं तो वे खाद्यान्न से वंचित हो सकते हैं. इस कार्य को समय पर पूरा कराने के लिए कोटेदारों ने अपने काम के समय को बढ़ा दिया है, जिससे कोई भी सत्यापन से वंचित न होने पाए.

हर कार्डधारक का होगा सत्यापन

शुरुआती दौर में तो सदस्यों ने काफी रुचि दिखाई, लेकिन बड़ी संख्या में कई घरों के सदस्य दिल्ली, लखनऊ, सूरत, गुजरात समेत दूसरे राज्यों में रह रहे हैं. इस बीच राशन वितरण के दौरान साफ्टवेयर पर लोड बढ़ा तो ई केवाईसी का काम रोक दिया गया. राशन वितरण बंद होने के बाद भी ईकेवाईसी के काम शुरू हो सकेगा. इस संबंध में डीएसओ ध्रवराज यादव ने कहा कि शासन की तरफ से अब नई व्यवस्था लागू कर दी गई है. देश के किसी भी शहर में रहकर कार्ड धारक वहीं अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं. जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि सर्वर पर लोड अधिक रहने से ई-केवाईसी में थोड़ी दिक्कत आ रही है. डीएसओ ने कहा कि प्रशासन की तरफ से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी राशनकार्ड धारक E-KYC से न वंचित न होने पाए.

ये भी पढ़ेंः UP: ऊर्जा मंत्री के दावे से सूबे में भूचाल, कहा- बिजली कर्मचारियों के भेष में घुसे हैं विघटनकारी तत्व, निजीकरण जरूरी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?