Home Latest News & Updates दावोस में UP का जलवा: एएम ग्रीन ग्रुप के साथ 25 अरब डॉलर की सबसे बड़ी डील, नीदरलैंड की कंपनी से करार

दावोस में UP का जलवा: एएम ग्रीन ग्रुप के साथ 25 अरब डॉलर की सबसे बड़ी डील, नीदरलैंड की कंपनी से करार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
दावोस में UP का जलवा: एएम ग्रीन ग्रुप के साथ 25 अरब डॉलर की सबसे बड़ी डील, नीदरलैंड की कंपनी से करार

World Economic Forum: उत्तर प्रदेश सरकार ने दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक में लगभग 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.

World Economic Forum: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक में लगभग 3 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 19 से 22 जनवरी तक आयोजित विश्व आर्थिक एवं विकास आयोग (WEF) की वार्षिक बैठक में राज्य की भागीदारी के बारे में जानकारी देते हुए खन्ना ने कहा राज्य प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक निवेशकों के साथ 119 बैठकें कीं, जिनमें 55-56 बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ बातचीत शामिल थी. जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न क्षेत्रों में 3 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए. उन्होंने कहा कि यह राज्य में वैश्विक निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है.

उत्तर प्रदेश बनेगा निवेश का हब

खन्ना ने बताया कि सबसे बड़ा समझौता ज्ञापन नीदरलैंड स्थित एएम ग्रीन के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित एक गीगावाट डेटा ट्रांसफर परियोजना के लिए हस्ताक्षरित किया गया, जिसमें लगभग 25 अरब अमेरिकी डॉलर का अनुमानित निवेश है. उन्होंने कहा कि यह दावोस में उत्तर प्रदेश द्वारा हस्ताक्षरित सबसे बड़ा समझौता ज्ञापन है. वित्त मंत्री ने कहा कि डेटा सेंटर, नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों के अलावा रक्षा, पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण, रसद और भंडारण, इलेक्ट्रिक वाहन, फार्मास्यूटिकल्स और स्वास्थ्य सेवा विनिर्माण में भी निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. खन्ना ने कहा कि दावोस में उत्तर प्रदेश की छवि बेहद सकारात्मक रही. हमारे पवेलियन में लगातार भीड़ उमड़ी रही, जिससे राज्य में निवेश करने की प्रबल इच्छा का पता चलता है. उन्होंने उत्तर प्रदेश को मिली इस सकारात्मक प्रतिक्रिया का श्रेय बेहतर हवाई, सड़क और रेल संपर्क, बेहतर बुनियादी ढांचे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वच्छ और व्यक्तिगत छवि और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन को दिया.

कई देशों की कंपनियों ने लिया था भाग

वित्त मंत्री ने बताया कि चर्चा में अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर सहित कई देशों की कंपनियों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि निवेशक सुविधाओं और प्रतिस्पर्धा के आधार पर निवेश स्थलों का चयन करते हैं. इस मामले में उत्तर प्रदेश ने मजबूती से अपनी पहचान बनाई है. खन्ना ने बताया कि दावोस में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व करने वाले प्रतिनिधिमंडल में वित्त सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अमित सिंह, इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद और एनईडीए के निदेशक इंद्रजीत सिंह शामिल थे. उन्होंने कहा कि अधिक निवेश प्रस्तावों के जल्द ही साकार होने की उम्मीद है. खन्ना ने बताया कि यह तीसरी बार था जब राज्य ने स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक सम्मेलन (WEF) में भाग लिया.

ये भी पढ़ेंः India-EU व्यापार समझौता: अब देश में सस्ती होंगी BMW, ऑडी और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?