Home Latest News & Updates रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को हुआ एक साल, श्रद्धालुओं का लगा जमावड़ा; जानें कब बनकर तैयार होगा पूरा मंदिर

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को हुआ एक साल, श्रद्धालुओं का लगा जमावड़ा; जानें कब बनकर तैयार होगा पूरा मंदिर

by Live Times
0 comment
Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरे हो गए. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी.

Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा हो गया है. 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी.

Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को आज पूरा एक साल हो गए. वर्तमान समय में राम मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार आज इस मंदिर की पहली वर्षगांठ है. इस बीच पर पूरे देश से लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए काफी उत्साहित हैं.

11 जनवरी को क्यों किया गया था आयोजन?

अंग्रेजी डेट के अनुसार आज यानी बुधवार को रामलला के विराजमान को पूरा एक साल हो गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने हिंदी तिथि के अनुसार द्वादशी तिथि यानी 11 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव’ आयोजित किया था. वहीं, अंग्रेजी डेट के अनुसार 22 जनवरी, 2024 को मंदिर में रामलला विराजमान हुए थे.

श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और प्रयागराज में चल रहे महापर्व महाकुंभ की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है. इसे देखते हुए अयोध्या को जोन और सेक्टरों में बांटा गया है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. अयोध्या के एसपी सिटी मधुसूदन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हो सकता है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं. हमारे पास पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध है. इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, सबकी ड्यूटी लगाई गई है. सेक्टर जोन पर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. लगभग 17 पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं. इनमें जो भी यात्री आ रहे हैं उनके लिए पार्किंग का स्थान दिया गया है.

6 जोन और 17 सेक्टर में बटां अयोध्या

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ को देखते हुए अयोध्या को 6 जोन और 17 सेक्टरों में बांटा गया है. एसपी सिटी ने बताया कि श्रद्धालु लोग सरयू घाट में स्नान के बाद यहां नागेश्वर धाम, हनुमान गढ़ी और श्री राम लला के दर्शन करते हैं. सेक्टर में सीओ लेवल के अधिकारी और जोन में राजपत्रित अधिकारी, पार्किंग में यातायात और पीएसी को सुरक्षा के लिए लगाया गया है.

कब तक बनेगा राम मंदिर ?

यहां बता दें कि राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस साल मार्च तक भूतल, प्रथम और द्वितीय तल का काम पूरा हो जाएगा. भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल के साथ मंदिर के अंदर आइकोनोग्राफी और अन्य क्लैडिंग का काम मार्च तक पूरा हो जाएगा. इसी अवधि में प्रथम तल में राम दरबार की प्रतिष्ठा का काम पूरा हो जाएगा. वहीं, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम ट्रस्ट के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा कि उम्मीद है मंदिर का काफी काम अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Viral Girl : कौन है सुरीली आंखों वाली जिसकी महाकुंभ से ज्यादा हो रही है चर्चा, जानें वायरल गर्ल की…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?