Home Religious Tamil Nadu News: भारी बारिश के चलते मयिलादुथुराई में ढह गई कावेरी ऋषभ तीर्थम की दीवार

Tamil Nadu News: भारी बारिश के चलते मयिलादुथुराई में ढह गई कावेरी ऋषभ तीर्थम की दीवार

by Pooja Attri
0 comment
mandir

Heavy Rainfall: तमिलनाडु के मयिलादुथुराई में भारी बारिश के बाद कावेरी नदी के किनारे बने ऋषभ तीर्थम की दीवार ढह गई. लगातार बारिश से रविवार को शहर की कई सड़कों में भी दरारें आ गई. इस वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

19 May, 2024

Kaveri Rishabha Theertham: तमिलनाडु के मयिलादुथुराई जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है जिसके बाद कावेरी नदी के किनारे बने ऋषभ तीर्थम की दीवार पूरी तरह से गिरकर ढह गई है. साथ ही रविवार को यहां लगातार होती बारिश की वजह से सड़कों पर भी दरारें आ चुकी हैं जिसके कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां के स्थानी लोगों ने मयिलादुथुराई के जिला अधिकारियों से बिना देर किए मरम्मत का काम शुरू कराने की मांग की है.

ढह गई कावेरी ऋषभ तीर्थम की दीवार

तमिलनाडु के मयिलादुथुराई में भारी बारिश के बाद कावेरी नदी के किनारे बने ऋषभ तीर्थम की दीवार ढह गई. लगातार बारिश से रविवार को शहर की कई सड़कों में भी दरारें आ गई. इस वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के लोगों ने जिला अधिकारियों से बिना देरी किए मरम्मत का काम करने की मांग की है. जिला प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे स्नान करने के लिए कावेरी नदी और दूसरे जल निकायों के करीब न जाएं. भारी बारिश की वजह से अचानक बाढ़ आ सकती है. इस बीच, मौसम विभाग (आरएमसी) के चेन्नई केंद्र ने अगले दो दिन में तमिलनाडु और पुडुचेरी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मयिलादुथुराई स्थान की विशेषताएं

मइलादुथुरई स्थान एक फेमस तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है. कावेरी नदी के तट पर स्थित इस शहर में अनेक मंदिर हैं, जिनमें से मयूर नाथ स्वामी मंदिर सबसे प्रमुख है. यह मंदिर मयूरनाथर के रूप में पूजे जाने वाले भगवान शिव को समर्पित है, इसके साथ एक दिलचस्प रिवायत जुड़ी हुई है. कहा जाता है कि देवी पार्वती को मोरनी बन जाने का श्राप मिला था, और वे इसी रूप में भगवान शिव की पूजा के लिए यहां आई थीं. तब से, इस शहर का नाम मयिलादुथुराई या ‘मोर का शहर’ पड़ गया. यहां आने वाले पर्यटक नवग्रहों को समर्पित पवित्र स्थलों की भी यात्रा कर सकते हैं. हिंदू ज्योतिष के अनुसार वे नौ ग्रह हैं, सूर्य, चंद्रमा, मंगल,बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु और केतु.

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?