IND vs ENG 2nd Test: रवींद्र जडेजा के ओवर में हैरी ब्रूक ने तेजी से शॉट मारने की कोशिश की और इस दौरान स्लिप में तैनात शुभमन गिल को तेजी से जाकर गेंद लग गई.
IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच में भारत काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. साथ ही इस मुकाबले की पहली पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill) तिहरा शतक जमाने में 31 रन चूक गए. कप्तान गिल की पारी की बदौलत ही टीम इंडिया पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर 587 रन लगाने में कामयाब रही. इसके बाद फिल्डिंग करने के लिए शुभमन गिल घायल होने से बाल-बाल बच गए. एक गेंद तेज रफ्तार में आकर उनके माथे पर लगी और वह दर्द से कराहते हुए भी नजर आए.
गेंद लगने के दौरान स्लिप में थे गिल
रवींद्र जडेजा के ओवर में हैरी ब्रूक ने तेजी से शॉट मारने की कोशिश की और इस दौरान स्लिप में तैनात शुभमन गिल को तेजी से जाकर गेंद लग गई. जब तक भारतीय टीम के कप्तान कुछ समझ पाते तब उनके माथे पर जाकर गेंद लग गई. इसके बाद मैदान पर फिजियो तक आना पड़ा और उन्होंने आपातकाल सेवा दी. इसी बीच विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी कप्तान का हालचाल देखने चल आए. उस दौरान उन्होंने गिल की चोट देखी और हाथ लगाकर देखा भी की कई मामला गंभीर तो नहीं हुआ है. खास बात यह रही है कि गिल को ज्यादा चोट नहीं लगी थी, इसके बाद वह फिर से फिल्डिंग करने लगे. अब इस घटना का एक वीडियो पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Brothers🫂#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/OdClX7Cn49
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 4, 2025
गिल को सौंपी टेस्ट की कमान
बता दें कि इस वीडियो को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को अभी तक 51 लोगों ने लाइक कर दिया और साथ ही 9 यूजर्स ने रिपोस्ट भी किया है. दूसरी तरफ रोहित शर्मा के टेस्ट करियर से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है. कप्तानी मिलने के बाद गिल में एक अलग की बल्लेबाज नजर आ रहा है. लीड्स में खेले गए मुकाबले में शतक और एजबेस्टन में दोहरा शतक जड़कर अपने नाम को सुनहरे पन्नों में दर्ज कर दिया. लीड्स टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 227 गेंदों पर 147 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 1 छक्का भी लगाया. वहीं, एजबेस्टन में 387 गेंदों का का सामना किया और 269 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- पैट कमिंस ने अपनी ही गेंद पर लपका शानदार कैच, दर्शकों को भी किया हैरान; एक बार जरूर देखें वीडियो