Home Latest कब होगा भारत-पाकिस्तान का धमाकेदार मुकाबला, यहां जानिए चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

कब होगा भारत-पाकिस्तान का धमाकेदार मुकाबला, यहां जानिए चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

by Sachin Kumar
0 comment
India and Pakistan match take place full schedule Champions Trophy

ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी की तरफ से आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले भारत UAE में खेलेगा. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वह मैच भी दुबई में आयोजित किया जाएगा.

ICC Champions Trophy 2025 : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बहुप्रतिक्षित टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने ग्रुप चरण के मुकाबले दुबई में खेलेगा और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम नॉकआउट चरण में पहुंची तो इसका सेमीफाइनल और फाइनल भी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सूत्रों से पता चला है कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और उनके UAE समकक्ष शेख नाहयान अल मुबारक के बीच बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है.

हाइब्रिड मॉडल की व्यवस्था 2027 तक लागू रहेगी

चैंपियंस ट्रॉफी का हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करवाने वाले मुद्दा आखिरकार गुरुवार को सुलझ गया. आईसीसी ने घोषणा की कि 50 ओवर वाले टूर्नामेंट भारत अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान की बजाय UAE में खेलेगा. वहीं, पाकिस्तान के लिए भी साल 2027 तक यही व्यवस्था लागू रहेगी और वह भारत में होने वाले टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में ही खेलेगा. दूसरी तरफ सूत्रों ने बताया कि अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो खिताबी मैच लाहौर में आयोजित किया जाएगा.

इस दिन होगा भारत बनाम पाक का मैच

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. वहीं, टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलेगी. इस मुकाबले पर हर भारतीय और पाकिस्तानी की निगाहें रहती हैं. इसके अलावा भारतीय टीम तीसरा मुकबला 2 मार्च, 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. वहीं, टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, जिसका आयोजन कराची में किया जाएगा.

दो ग्रुप में बांटी गई टूर्नामेंट की टीम

  • ग्रुप-A : भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड.
  • ग्रुप-B : साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड.

यह भी पढ़ें- Rinku Singh ने एक बार फिर हासिल की नई उपलब्धि, विजय हजारे ट्रॉफी में किया कमाल!

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00